भारत में कोरोना एक बार फिर पैर पसारता दिख रहा है. हाल के हफ्तों में केरल, महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु आदि प्रदेशों से 250 से अधिक नए मामले सामने आए हैं. ऐसे में रामनगरी अयोध्या में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. हालात की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है.
आपको बता दें कि श्रद्धालुओं की भीड़ और धार्मिक आयोजनों के चलते यूपी के अयोध्या को फोकस पॉइंट बनाया गया है, जहां अब मॉक ड्रिल की तैयारी भी शुरू हो चुकी है. रामनगरी में सतर्कता बढ़ाई गई है और मेडिकल टीमें तैयार कर दी गई हैं. ताकि, किसी भी स्थिति से निपटा जा सके.
कोरोना को लेकर अयोध्या के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार बनियान ने डॉक्टरों और अधिकारियों के साथ आपात बैठक की. इस बैठक में यह फैसला लिया गया कि अयोध्या में जल्द ही कोविड मॉक ड्रिल करवाई जाएगी. इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी संभावित विषम परिस्थिति से फौरन और प्रभावी ढंग से निपटा जा सके.
डॉ. बनियान ने कहा कि फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं, लेकिन कोरोना को हल्के में नहीं लिया जा सकता. हम अयोध्या में लोगों को जागरूक करेंगे और हर स्तर पर सतर्कता बरतेंगे. इसके लिए टीमों को सतर्क कर दिया गया है.
कोविड का नया वैरिएंट JN.1– दुनिया में बढ़ा खतरा, भारत में अलर्ट
विशेषज्ञों के मुताबिक, कोविड का नया वेरिएंट JN.1 दुनिया के कई देशों में तेज़ी से फैल रहा है. भारत में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन चूक की कोई गुंजाइश नहीं है.
गौरतलब है कि अयोध्या जैसे धार्मिक पर्यटन स्थलों पर देशभर से लाखों श्रद्धालु आते हैं, ऐसे में यहां संक्रमण फैलने की ज़रा सी चूक भी बड़ी चुनौती बन सकती है. यही वजह है कि प्रशासन अलर्ट मोड पर है.