Csk के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे हार्दिक ?

Share it now

आईपीएल 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इस सीजन का आगाज 22 मार्च से हो रहा है. जिसे लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे तो वही मुंबई इंडियंस और हार्दिक के फैंस के लिए एक बुरी खबर है जी है हार्दिक चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ़ एक मैच नहीं खेल पाएंगे तो वही आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस का पहला मैच 23 मार्च को खिलाफ चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या इस मैच में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि उन पर 1 मैच का बैन लगा है. यानि एमआई को उनके बिना ही सी एस के का सामना करना होगा. दरअसल पिछले सीजन में हार्दिक तीन बार ओवर रेट के दोषी पाए गए थे. 3 बार ऐसा हुआ जब उनकी टीम समय से अपने पूरे ओवर नहीं फेंक पाई थी. अंतिम मैच में तीसरी बार ये गलती दोहराने के बाद उन्हें 1 मैच की सजा मिली थी. लेकिन मुंबई टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी थी, इसलिए वो इस सजा को नहीं भुगत पाए थे. अब आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उनका पहला मैच है और इसमें उन्हें बैन की सजा पूरी करनी होगी. इसलिए वो ये मैच नहीं खेल पाएंगे

स्लो ओवर रेट के लिए हार्दिक पांड्या पर गिरी गाज

आपको बता दें आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की टीम 3 बार स्लो ओवर रेट के लिए दोषी पाई गई. बहरहाल, इसके बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर गाज गिरी है. अब हार्दिक पांड्या पर 1 मैच का बैन लगा है. दरअसल, पिछले सीजन मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी थी, इसलिए वो इस सजा को नहीं भुगत पाए थे. अब आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बाहर बैठना होगा. लिहाजा, हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मुकाबले का हिस्सा नहीं होंगे.

बताते चलें कि आईपीएल 2025 का पहला मैच 22 मार्च को ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा, वहीं 18वें सीजन का फाइनल भी 25 मई को ईडन गार्डन्स के मैदान पर ही खेला जाएगा. आईपीएल 2025 में 13 शहरों में 10 टीमों के बीच कुल 74 मैच खेले जाएंगे. इससे पहले आईपीएल 2025 का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच केकेआर को होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में 22 मार्च को खेला जाएगा. साथ ही आईपीएल के 18वें सीजन के मैच कुल 13 शहरों में खेले जाएंगे. आईपीएल 2025 के मैच लखनऊ, मुबंई, हैदराबाद, चेन्नई, अहमदाबाद, विशाखापट्टनम, गुवाहाटी, बेंगलुरु, न्यू चंडीगढ़, जयपुर, दिल्ली, कोलकाता और धर्मशाला में खेले जाएंगे.

CSK से 2 बार भिड़ेगी MI
आपको बता दें आईपीएल में चेन्नई और मुंबई की टीम का बहुत बड़ा फैन बेस है. इन दोनों ही टीमों के मुकाबलों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. बीसीसीआई ने इसको भांपते हुए RCB और MI के खिलाफ CSK के दो-दो मैच रखे हैं. चेन्नई की टीम 23 मार्च को पहली बार मुंबई से चेपॉक में भिड़ेगी. इसके बाद 20 अप्रैल को वानखेडे में दोनों टीमों की राइवलरी देखने को मिलेगी.

बता दें आईपीएल सबसे ज्यादा मुकाबले इन्हीं दो टीमों की हुई है. मुंबई और चेन्नई का सबसे ज्यादा 37 बार आमना-सामना हुआ है. फाइनल और प्लेऑफ में भी इन्हीं दो टीमों की सबसे ज्यादा भिड़ंत हुई है. इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि ये दोनों टीमें क्यों आईपीएल में सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी मानी जाती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *