बाबा साहब अमर रहे का नारा लगाने पर बीजेपी समर्थकों ने दलित युवक को पीटा

Spread the love
उन्नाव, 27 अप्रैल।
हार के डर से बौखलाए भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता अपने मूल स्वभाव हिंसा धमकी और मारपीट पर उतर आए हैं, बसपा प्रत्याशी को दी गई धमकी तथा दलित सपा कार्यकर्ता के साथ गत दिवस डिबेट के दौरान की गई मारपीट भाजपाईयों की हार के डर के जीता जागता प्रमाण है।

विकास खण्ड सफीपुर उनवा आदि आसपास के गांवों तथा टाउन एरिया सफीपुर में जनसंपर्क के दौरान आयोजित नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित करते हुए सपा प्रत्याशी श्रीमती अन्नू टंडन ने उक्त बात कही। उन्होंने ने कहा कि सपा के दलित कार्यकर्ता को डिबेट के दौरान मात्र इसलिए पीटा गया क्योंकि उसने बाबा साहेब अमर रहें का नारा लगा दिया था, मस्जिद और मुसलमानो को टारगेट कर नफ़रत की फ़सल उगा रहे भाजपा नेताओं को अब शायद बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर और दलितों से भी नफ़रत हो गई है, वर्ना भारत के कुशल संविधान शिल्पी बाबा साहेब अमर रहें कि हमारे कार्यकर्ता को पुलिस के सामने पीटा गया और पुलिस पीटने वाले को पकड़ने की जगह पिट रहे कार्यकर्ता पुलिस वाहन में बैठा लिया गया, उन्होंने सपा कार्यकर्ता के साथ की गई मारपीट की कटु निन्दा की, नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित करते हुए पर्ू्व सांसद श्रीमती अन्नू टंडन ने कहा कि  भाजपा सांसद जनपद वासियों के विरोध से बौखला गए हैं जिसके लिए दोषी स्वयं सांसद की जिले के प्रति उपेक्षा पूर्ण कार्यशैली है लेकिन विरोध का ग़ुस्सा सीधे साधे सपा कार्यकर्ताओं पर उतार रहे हैं, लेकिन यह उन्नाव है जो अनीति अत्याचार तथा आतंक के सामने न कभी झुका है और न आने वाले समय में भय और आतंक के सामने झुकेगा।
उन्होंने कहा कि आगामी 13 मई को मतदान करते समय एक बार जरूर सोचना कि तुम्हें जनसेवक चाहिए जो सुबह शाम आपकी सेवा के लिए तत्पर रहे या उसे जो चुनाव के मात्र सांसद बनने के लिए आपके बीच आकर सांसद बनते ही विलुप्त हो जाता है,आप उसको चुनना प्रसन्द करेंगे जो दैवी आपदा बाढ़ सूखा तथा आगजनी के पीड़ितों की सेवा को अपना धर्म मानता है अथवा उसे जो दैवी आपदा के समय भी फ़ूल माला की आशा और अपेक्षा रखता है आगामी 13मई को लोकतंत्र का महापर्व है जब आपको अपने सेवक सुख दुख का सच्चा साथी चुनना है  लगातार दो बार सांसद चुन कर आपने देख लिया है अब तीसरी बार यह भूल मत करना तथा साइकिल वाले खाने का बटन दबा समाजवाद के पुरोधा अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत बनाना है।
भ्रमण के दौरान रामबरन कुरील, पूर्व चेयरमैन नसीम भाई, पूर्व चेयरमैन अख्तर, स्वरित चौधरी, मनोज गुप्ता जीतेन्द्र रावत, मकसूद अली, मनोज रावत, शिवशंकर वर्मा, मंजीत यादव, अरशद जमील, अजय कुमार, विशाल गौतम, राज बहादुर अमीन, खलील अहमद, सुखवीर मेजर, सरीफ भाई, खलीक खान आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *