वाराणसी में अवारा पशुओ के सख्त निर्देश के बाद भी सड़को पर दिखा सांड,योगी ने संविदा कर्मचारियों को हटाया !

Share it now

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वाराणसी दौरे में निरीक्षण के दौरान कबीरचौरा क्षेत्र में सड़क पर साड़ दिखाई दिए जाने पर नगर निगम प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है. लापरवाही बरतने के आरोप में निगम ने दो बेलदारों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया, वहीं 14 आउटसोर्स कर्मियों को नौकरी से हटा दिया है.
12 मार्च 2025 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी के दौरे पर थे. इस दौरान नगर निगम प्रशासन को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया था कि प्रस्तावित रूट पर किसी भी हाल में आवारा पशु न दिखें. इसके बावजूद, कबीरचौरा क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान साड़ सड़क पर दिखाई दिए, जिससे असहज स्थिति उत्पन्न हो गई. इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने कुल 16 कर्मियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की.

नगर निगम के 2 बेलदार निलंबित

अमृत लाल और संजय प्रजापति पशु चिकित्सा एवं कल्याण विभाग, वाराणसी नगर निगम को ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने का दोषी पाया गया, जिसके चलते उत्तर प्रदेश नगर निगम सेवा नियमावली-1962 के तहत इन्हें निलंबित किया गया. निलंबन अवधि में ये जांच अधिकारी के कार्यालय में संबद्ध रहेंगे.

14 आउटसोर्स कर्मियों की सेवाएं समाप्त

नगर निगम प्रशासन ने आउटसोर्स के 14 कर्मचारियों को सेवा से हटाते हुए उनकी नियुक्ति एजेंसी Warriors Security and Services को कड़ी चेतावनी दी है. हटाए गए कर्मियों में रजत प्रजापति, राकेश प्रजापति, शुभम प्रजापति, निशांत मौर्या, दीपक शर्मा, रामबाबू, राजेश कुमार, गंगा राम, आशीष प्रजापति, राघवेंद्र चौरसिया, अरविंद यादव, अंकित यादव, लालधारी यादव और श्याम सुंदर शामिल हैं. नगर निगम ने सेवा प्रदाता फर्म Warriors Security and Services को यह निर्देश दिया है कि हटाए गए कर्मियों के स्थान पर कुशल और अनुशासित कार्मिकों की आपूर्ति की जाए. यदि भविष्य में फर्म इसी तरह की लापरवाही करती है, तो उसे ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *