पीएम नरेंद्र मोदी के कानपुर दौरे के दौरान मंच से बोलते हुए उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद प्रधानमंत्री पहली बार यूपी आए हैं. प्रधानमंत्री की अगुवाई में पाकिस्तान को करारा जवाब मिला है. हमारी सेना ने आतंकियों को करारा जवाब दिया है. प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में सेना ने शौर्य दिखाया है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने दुश्मन का एयर डिफेंस सिस्टम तबाह किया. ये आत्मनिर्भर भारत की सफलता की मिसाल है. सेना का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ न्याय का संकल्प है, जो हर भारतीय की भावनाओं और देश के दृढ़ संकल्प को प्रदर्शित करता है. ये नया भारत है, जो मुंहतोड़ जवाब देता है.
बकौल सीएम योगी- देश की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पहले सर्जिकल स्ट्राइक, फिर एयरस्ट्राइक और अब ऑपरेशन सिंदूर के जरिए दुश्मनों को उनकी भाषा में जवाब दिया गया. पीएम मोदी के मार्गदर्शन में भारतीय सेनाओं के पराक्रम के कारण आज पूरा विश्व भारत की ताकत और सामर्थ्य का लोहा मान रहा है. भारत की नई रक्षा नीति के तहत दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम को ध्वस्त किया गया.
सीएम ने आगे कहा कि भारतीय सेनाओं ने अपने पराक्रम का परिचय दिया और भारत की रक्षा को मजबूत किया. इससे दुनिया को पीएम मोदी द्वारा 10 साल पहले शुरू किए गए मेक इन इंडिया की ताकत का भी अहसास हुआ. यह आत्मनिर्भर भारत का बेहतरीन उदाहरण है
. सीएम योगी ने कानपुर में मेट्रो के सेकंड फेज का शुभारंभ करने के लिए पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया. इसके साथ ही, सीएम ने पनकी और घाटमपुर सोनभद्र बुलंदशहर में तापीय ऊर्जा परियोजनाओं का उल्लेख किया और कहा कि ये परियोजनाएं यूपी में बिजली उत्पादन क्षमता को और बढ़ाएंगी. सीएम ने बताया कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में केवल 15 हजार मेगावाट बिजली उत्पादित होती थी, जो अब बढ़कर 25 हजार मेगावाट हो चुकी है, और इस साल के अंत तक 4 हजार मेगावाट और बिजली उत्पादन होने जा रहा है.