उत्तर प्रदेश में अलविदा की नमाज के मौके पर पूरे सूबे की पुलिस अलर्ट पर है और सभी जिलों में सड़क पर नमाज न होने देने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद है. लखनऊ में अलविदा की नमाज को लेकर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. 94 ईदगाह और 1210 मस्जिदों में आज अलविदा की नमाज पढ़ी जाएगी. पुराने लखनऊ को पांच जोन 18 सेक्टर में बांटा गया है. 64 हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए जहां सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. प्रमुख मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. सुरक्षा के लिए लखनऊ में 12 राजपत्रित अधिकारी 9 कंपनी पीएसी लगाई गई है.
मेरठ, सहारनपुर, संभल, मुरादाबाद, बदायूं, गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़, प्रयागराज, कानपुर, अलीगढ़, हाथरस, आगरा, कासगंज, फिरोजाबाद, लखनऊ, सीतापुर, बाराबंकी और गोरखपुर समेत प्रदेश के 42 जिलों के 1000 से ज्यादा हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए.
नमाज के दौरान ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर भी नजर रखी जाएगी. साइबर क्राइम की 4 टीम भी तैनात की गई हैं. दोपहर 12:00 बजे से 1:00 बजे के बीच शिया समुदाय की नमाज आसिफी मस्जिद बड़ा इमामबाड़ा में पढ़ी जाएगी. वहीं, सुन्नी समुदाय की नमाज एक से दो बजे के बीच टीले वाली मस्जिद में होगी. ऐशबाग ईदगाह में दोपहर 12:45 बजे नमाज होगी.
संभल में पुलिस का फ्लैग मार्च
सूबे संभल जिले में अलविदा जुमा की नमाज से पहले पुलिस अलर्ट है. जहां गुरुवार रात को पुलिस अधिकारी ने फोर्स के साथ जामा मस्जिद और हिंसा वाले इलाके सहित कई क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया है और सुरक्षा इंतजाम सख्त किए.
दरअसल, शुक्रवार को संभल की जामा मस्जिद सहित शहर की दूसरी मस्जिद में भी बड़ी संख्या में नमाजी अलविदा जुमा की नमाज अदा करने के लिए पहुंचेंगे लेकिन अलविदा जुमा को लेकर सम्भल पुलिस गुरुवार रात से ही हाई अलर्ट हो गई है. जहां गुरुवार रात को एडिशनल एसपी श्रीशचंद्र और सीओ अनुज चौधरी ने भारी पुलिस फोर्स के साथ जामा मस्जिद के आसपास के इलाके सहित शहर के मुख्य बाजार में फ्लैग मार्च किया है.
पुलिस अधिकारी रैपिड रिएक्शन फोर्स और पीएसी जवानों के साथ फ्लैग मार्च करते हुए कई संवेदनशील इलाकों में भी पहुंचे. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने ईद और अलविदा जुमा की नमाज को लेकर पुलिस ड्यूटियों को भी चेक किया है. वहीं, एडिशनल एसपी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए. संवेदनशील माहौल के दौर से गुजर रहे संभल शहर में अलविदा जुमा या ईद की नमाज के दौरान लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति खराब ना हो इसके लिए पुलिस अधिकारी गुरुवार रात में ही खुद सड़कों पर दिखाई दिए.
एएसपी श्रीशचंद्र ने आज तक से बातचीत के दौरान कहा, “पर्याप्त पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है और अलविदा जुमा की नमाज के दौरान पुलिस पूरी तरह से अलर्ट रहेगी. सेक्टर और जोन की व्यवस्था लागू की गई है. सिविल पुलिस, इस दौरान RRF और RAF के जवान तैनात रहेंगे और इसी के साथ ड्रोन और CCTV कैमरे से भी निगरानी कराई जाएगी और किसी भी हालत में अशांति नहीं होने दी जाएगी