गोरखपुर के गोपी गली में स्थित ऐशप्रा ज्वेलरी शोरूम में चोरी का बड़ा मामला सामने आया है. शोरूम में काम करने वाले कर्मचारी पर 50 लाख रुपये से ज्यादा की हेराफेरी का आरोप है. कंपनी ने आरोपी की पहचान आकाश शाह के रूप में की है जो कुशीनगर का रहने वाला है.
आकाश को ग्राहकों द्वारा बेचे गए सोने को गलाने का काम सौंपा गया था. कंपनी के मुताबिक वह सोना गलाते समय उसमें से निकलने वाले डस्ट को थोड़ा-थोड़ा करके अपने पास जमा करता रहा. जब पर्याप्त मात्रा में डस्ट इकट्ठा हो गया तो उसने उसे फिर से गलाकर एक फर्जी ग्राहक के नाम से बिल बनवाया और शोरूम से ही पैसे का भुगतान ले लिया.
ज्वेलरी शोरूम में 50 लाख की चोरी
शुरुआत में हिसाब-किताब में मामूली फर्क देख कंपनी ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया. लेकिन यह सिलसिला बढ़ता गया. जब सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो पूरा मामला सामने आया. कंपनी के डायरेक्टर अनूप सर्राफ ने बताया कि जांच में दो कर्मचारियों की संलिप्तता मिली है. इस ग्रुप की स्थापना 1940 में हुई थी और तब से यह प्रतिष्ठान लगातार सोने-चांदी के व्यापार से जुड़ा हुआ है. यहां बड़ी संख्या में कर्मचारी काम करते हैं
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
इस पर सहायक प्रबंधक आशीष श्रीवास्तव ने राजघाट थाने में शिकायत दर्ज कराई. आरोपी आकाश और उसका एक साथी फरार है. एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.