फर्रुखाबाद।
मुंबई के निदेशक संदीप बाथम की आगामी फिल्म सम्मान की शूटिंग कायमगंज में शुरू हुई। इससे पहले नगर के मोहल्ला पृथ्वीदरवाजा स्थित राधा कृष्ण मंदिर पर राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉक्टर मिथलेश अग्रवाल ने फिल्म के मुहूर्त शॉट पर नारियल पूजन किया। इस दौरान अपने संबोधन में आयोग की सदस्य ने कहा यहां शूटिंग से कायमगंज की एक और अलग पहचान बनेगी। यहां से अच्छे कलाकार निकलेंगे, जो फिल्मी दुनिया में जाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा यूपी सरकार फिल्म उद्योग के लिए बेहतर कार्य करने जा रही है। मुहूर्त के बाद फिल्म के निर्देशक ने अपनी टीम के साथ नगर के कंपिल रोड स्थित सीपी मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में कई शॉट लिए। इस फिल्म में डॉक्टर की भूमिका में पटवनगली के उमेश चंद्र बाथम नजर आयेंगे।
कायमगंज में कई जगह होगी फिल्म की शूटिंग
फर्रुखाबाद।
मंगलवार को सीपी हॉस्पिटल में कई शॉट लिए गए। लोगो ने दूर से बड़े चाव से फिल्म की शूटिंग देखी। साथ ही इस फिल्म की शूटिंग गंगा किनारे गांव पचरौली महादेवपुर, कायमगंज के रेलवे स्टेशन पर भी होगी। दर्शक यहां के मुख्य बाजार, रेलवे रोड के स्थानो को भी फिल्म में देखेंगे।
फिल्म में कई कलाकार निभा रहे भूमिका
फर्रुखाबाद।
सम्मान फिल्म में कई बाहर के कलाकार रोल निभा रहें है जिसमें सुधीर कश्यप- आगरा
उमेश चन्द्र बाथम, कायमगंज
सत्यम् – सन्दीप सक्सेना भोपाल विशाल सेंगर- ग्वालियर,
भानू चौहान- भोपाल
प्रीती देसाई-ग्वालियर
शिवानी परमाल- ग्वालियर
जया (बाल कलाकार)
कमलेश शाक्य कैमरा मैन (दिल्ली)
महिपाल राजपूत