पाकिस्तान में 29 साल के बाद आईसीसी इवेंट की वापसी हुई है. वहीं 8 साल के बाद चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हो रहा है. इसका पहला मैच मेजबान और डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. 19 फरवरी को कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. मिचेल सैंटनर की कप्तानी में कीवी टीम ट्राई सीरीज में दो बार पाकिस्तान को हराकर आ रही है. इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी में भी यह टीम पाकिस्तान के खिलाफ कभी नहीं हारी है. ऐसे में वह जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी. दूसरी ओर मोहम्मद रिजवान की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ इस टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत के इरादे से उतरेंगे. फिलहाल न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी लग रहा है.
चैंपियंस ट्रॉफी वनडे फॉर्मेट में खेला जा रहा है. यानि हर मुकाबला 50-50 ओवर का होगा. इस फॉर्मेट में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का अभी तक 118 बार मुकाबला हुआ है. इस दौरान पाकिस्तान की टीम ने 61 मैच जीते, वहीं न्यूजीलैंड 53 मुकाबलों में विजेता रही. वहीं 4 मैचों में कोई नतीजा नहीं निकला. यानि पाकिस्तानी टीम का पलड़ा भारी रहा है. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें तो यहां कीवी का सिक्का चलता है. इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों का 3 बार आमना-सामना हुआ और तीनों में ही न्यूजीलैंड ने बाजी मारी. इसका मतलब है कि पाकिस्तान अभी तक इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड को नहीं हरा सका है. अब देखना होगा अपने फैंस के सामने पहली बार मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली टीम जीत दर्ज कर पाती है या नहीं.
कैसी होगी पिच?
कराची के नेशनल स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के पक्ष में रही है. यहां जमकर रन बनते रहे हैं. यानि न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के मैच में एक बड़े स्कोर की उम्मीद की जा सकती है. इस मैदान पर अभी तक 78 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 36 बार सफलता मिली. वहीं चेज करने वाली टीमों ने 39 बार मुकाबले में जीत दर्ज की. इसका मतलब है कि यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना सही रहता है. इसकी वजह है ओस. रात में ओस के कारण गेंदबाजी मुश्किल होती है, वहीं पिच बैटिंग के लिए आसान हो जाती है. हालांकि, कराची की इस विकेट पर स्पिनर्स को मदद मिल सकती है.
कैसा रहेगा मौसम?
कराची में हो रहे ओपनर मुकाबले में कुछ समय के लिए बादल छाए रह सकते हैं. हालांकि, मैच में बारिश की कोई खलल नहीं होगी. मौसम खेल के लिए बिल्कुल ठीक रहेगा और धूप खिली हुई रहेगी.
पाकिस्तान का स्क्वॉड:
मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमां, कामरान गुलाम, सउद शकील, तैय्यब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आघा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी.
न्यूजीलैंड का स्क्वॉड:
मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लोकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डैरिल मिचेल, विल ओ रुर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग और जैकब डफी.