पूर्व आईपीएल खिलाड़ी अमित मिश्रा मुसीबत में फंस गए हैं. कानपुर के मीरपुर कैंट के रहने वाले अमित मिश्रा की पत्नी गरिमा तिवारी ने उन पर घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है. ये केस न्यायिक मजिस्ट्रेट सप्तम की अदालत में दाखिल किया गया है. जिसमें अमित और उनके परिवार से एक करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा गया है. कोर्ट ने सभी को नोटिस भेज दिया है और अगली सुनवाई 26 मई को होगी.
गरिमा एक मॉडल हैं और बिरहाना रोड की निवासी हैं. उन्होंने कोर्ट से 50 हजार रुपये मासिक भत्ते, गहनों की वापसी और पति के घर में रहने का हक मांगा है. गरिमा ने बताया कि उनकी शादी 26 अप्रैल 2021 को अमित से हुई थी, जो आरबीआई में सहायक प्रबंधक हैं. गरिमा के अनुसार, शादी के समय ससुराल वालों ने 10 लाख रुपये और होंडा सिटी कार की मांग की थी. मांग पूरी न होने पर विदाई रोक दी गई थी. बाद में ढाई लाख रुपये देने पर विदाई हुई.
सोशल मीडिया पर करता था दूसरी लड़कियों से बात
बकौल गरिमा शादी के बाद वह कानपुर के किदवई नगर स्थित अमित के घर गईं, जहां ससुराल वालों ने उन्हें दहेज के लिए परेशान किया. बाद में अमित उन्हें तिलक नगर ले गया, लेकिन वहां भी परेशानियां जारी रहीं. गरिमा ने बताया कि अमित उनके साथ मारपीट करता था, कमाई छीन लेता था और सोशल मीडिया पर दूसरी लड़कियों से बातचीत करता था. वह अक्सर तलाक की धमकी भी देता था
आत्महत्या की कोशिश की…
लगातार मानसिक और शारीरिक तनाव से गरिमा डिप्रेशन में चली गईं. उन्होंने आत्महत्या की कोशिश भी की, लेकिन समय पर माता-पिता के पहुंचने से उन्हें बचा लिया गया. मानसिक स्थिति खराब होने से उन्हें मॉडलिंग छोड़नी पड़ी. उनके वकील करीम अहमद सिद्दीकी ने बताया कि अदालत ने मामले को दर्ज कर नोटिस जारी कर दिया है.
अमित मिश्रा का क्रिकेट करियर
अमित मिश्रा एक रणजी प्लेयर रहे हैं आईपीएल में राजस्थान रॉयल टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं, स्पोर्ट्स कोटे से उन्हें आरबीआई में नौकरी मिली जहां वह भी कार्यरत हैं. 33 साल के अमित दाएं हाथ के बैटर और गेंदबाज रहे हैं.
कानपुर में जन्मे मिश्रा ने 2013-14 के रणजी ट्रॉफी सीजन में डेब्यू किया और राजस्थान के खिलाफ अपने दूसरे ही मैच में 59 रन देकर 7 विकेट चटकाए. उन्होंने अपने पहले सीजन में 19.77 की औसत से 27 विकेट लिए और अगले दो सीजन में यूपी टीम की गेंदबाजी अटैक के सदस्य के रूप में खुद को टीम में स्थापित कर लिया.
राजस्थान रॉयल्स ने 2014 के आईपीएल नीलामी में मिश्रा को उनके बेस प्राइस 10 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन उन्हें कोई मैच नहीं खेलने का मौका मिला. वहीं मिश्रा को गुजरात लायंस ने 2016 की नीलामी में उनके बेस प्राइस 10 लाख रुपये में खरीदा था.
अमित मिश्रा के क्रिकेट करियर के आंकड़े
17 फर्स्ट क्लास मैच, 50 विकेट, 255 रन
12 लिस्ट ए, 18 विकेट, 32 रन
24 टी20, 34 विकेट, 42 रन