यूपी के संभल में जामा मस्जिद के सदर जफर अली की गिरफ्तारी और आज (मंगलवार) नेजा मेले का दिन होने को लेकर संभल पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है. यही वजह है कि संभल पुलिस ने एक दिन के अंदर सोमवार शाम को दूसरा बड़ा फ्लैग मार्च निकाला. यह मार्च संभल शहर के सभी संवेदनशील इलाकों और समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के इलाके में किया है.
वही संभल में भारी पुलिस फोर्स की तैनाती के साथ ही 7 कंपनी रैपिड रिएक्शन फोर्स के जवान चौक चौराहों पर तैनात किए गए हैं. दरअसल संभल में सैयद सालार मसूद गाजी की याद में लगने वाले नेजा मेले के आयोजन को इस बार अनुमति नहीं मिली है. पिछले दिनों एडिशनल एसपी ने मेला कमेटी के लोगों से दो टूक साफ इनकार कर दिया था जिसके बाद से संभल में नेजा मेले को लेकर विवाद चल रहा था
संवदेनशील हुआ माहौल
इस बीच रविवार दोपहर को SIT टीम ने जब नवंबर 2024 की हिंसा की साजिश के आरोपी और जामा मस्जिद कमेटी के सदर एडवोकेट जफर अली की गिरफ्तारी की तो संभल शहर में एक बार फिर माहौल संवेदनशील हो गया. जफर अली की गिरफ्तारी के बाद शहर में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सोमवार सुबह रैपिड रिएक्शन फोर्स और भारी पुलिस फोर्स के साथ पुलिस अधिकारियों ने चार किलोमीटर लंबा फ्लैग मार्च किया था. इसके बाद शाम करीब 6:30 बजे संभल जिले के एसपी केके बिश्नोई एडिशनल एसपी श्रीशचंद्र , डिप्टी एसपी अनुज चौधरी ने 7 कंपनी रैपिड रिएक्शन फोर्स,5 कंपनी पीएसी और कई थानों के पुलिस फोर्स के साथ फ्लैग मार्च शुरू किया.
फ्लैग मार्च संभल के हार्ट ऑफ़ द सिटी माने जाने वाले शंकर कॉलेज चौराहा से शुरू हुआ और आर्य समाज रोड से होता हुआ समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के इलाके दीपा सराय में पहुंचा. रोजा इफ्तार का वक्त था चारों तरफ सन्नाटा छाया हुआ था और सड़कों पर पुलिस की सायरन की गूंज सुनाई दे रही थी. इसी तरह से फ्लैग मार्च करते हुए पुलिस अधिकारी कई संवेदनशील और मिश्रित आबादी वाले लाखों से होते हुए मुख्य बाजारों की तरफ पहुंचे.
पुलिस का संदेश
पुलिस अधिकारियों ने फ्लैग मार्च करके साफ संदेश दिया है कि अगर किसी ने भी माहौल खराब करने की या कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश की तो फिर रैपिड रिएक्शन फोर्स और पीएसी के जवान पूरी तरह से तैयार हैं. पुलिस अधिकारियों की मानें तो संभल में संवेदनशील माहौल के बीच पुलिस इस समय कोई भी ऐसा मौका नहीं छोड़ना चाहती है जब कोई व्यक्ति संभल शहर की कानून व्यवस्था को खराब कर सके और एक बार फिर संभल 24 नवंबर की तरह बवाल की चपेट में आ जाए.
यही वजह है कि पुलिस अधिकारी एक दिन के अंदर दो-दो बड़े फ्लैट मार्च संभल की सड़कों पर कर रहे हैं. वहीं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने आज तक से बातचीत में कहा कि आने वाले दिनों में रामनवमी हनुमान जयंती और ईद के त्यौहार को देखते हुए शासन के निर्देश पर फुट पेट्रोलिंग की जा रही है. सोशल मीडिया पर पूरी तरह से निगरानी की जा रही है.