जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशवासियों में आक्रोश है. लोग पाकिस्तान के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग कर रहे हैं. इस बीच पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का भी बयान सामने आया है. उन्होंने भारत सरकार के सिंधु जल समझौता स्थगित करने के फैसले पर आतंकी सरगना हाफिज सईद के बयान पर तीखी टिप्पणी की है.
बृजभूषण ने कहा कि ऐसे टुच्चे की बात भारत नहीं सुनता, इनकी कोई हैसियत नहीं है, ये छिपे-छिपे घूम रहे हैं. मोदी जी ने जो निर्णय लिया है पूरा देश उनके साथ है. पहलगाम हमले का खामियाजा आतंकियों को भुगतना पड़ेगा. बचे खुचे आतंकवादी जो अंतिम सांस ले रहे हैं उनका भी सफाया पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह के ही हाथों होगा.
दरअसल, बृजभूषण शरण सिंह आज यूपी के सुल्तानपुर जिले पहुंचे थे. इस दौरान वे नगर के क्षत्रिय भवन में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जनपदीय वार्षिक सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप शामिल हुए. कार्यक्रम के बाद वे मीडिया से रूबरू हुए. पहलगाम में हुए हमले के बाद पाक आतंकी हाफिज सईद के बयान पर बृजभूषण सिंह ने कहा- ऐसे टुच्चे की भारत नहीं सुनता, इनकी कोई हैसियत नहीं है ये छिपे छिपे घूम रहे हैं. मोदी जी ने जो निर्णय लिया है पूरा देश उनके साथ है.
वहीं, विपक्ष के साथ मीटिंग करने पर बृजभूषण सिंह ने कहा कि विपक्ष ने पूरा समर्थन दिया है, सरकार जो भी निर्णय लेगी विपक्ष उसके साथ है. उन्होंने कहा कि धारा 370 बीजेपी ने समाप्त किया, बचे खुचे आतंकवादी जो अंतिम सांस ले रहे है उनका भी सफाया भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के ही हाथों होगा.
‘अगर तू पानी बंद करेगा तो हम तेरी सांसें बंद करेंगे’
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बादम भारत ने कड़े कदम उठाए हैं. हालांकि, पाकिस्तान की अकड़ कम नहीं हुई है. वह आतंकवादी हाफिज सईद के बहाने भारत को गीदड़ भभकी दे रहा है.
एक वायरल वीडियो में हाफिज सईद भारत सरकार को संबोधित करते हुए कह रहा है- ‘तू कहता है कि पाकिस्तान का पानी रोकेंगे, कश्मीर में डैम बनाकर पानी रोकोगे, पाकिस्तान को तबाह करना चाहता है, CPEC के मंसूबों को नाकाम करना चाहता है. अगर तू पानी बंद करेगा, हम तेरी सांसें बंद करेंगे. इन दरियाओं में फिर खून बहेगा.’