पीस कमेटी की बैठक में संभल सीओ अनुज चौधरी ने कहा ,ईद की सेवई तो खाऊंगा लेकिन पहले गुजिया खानी पड़ेगी !

Share it now

संभल के सीओ अनुज चौधरी एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं. बुधवार को संभल में पीस कमेटी की बैठक में उन्होंने कहा कि अगर आप ईद की सेवई खिलाना चाहते हैं तो आपको गुजिया भी खानी पड़ेगी. इससे पहले भी अनुज चौधरी उस समय चर्चा में आए थे जब उन्होंने कहा था कि साल में 52 दिन जुमा और एक दिन होली होती है. जिसको रंगों से परेशानी हो वो घर में नमाज पढ़ें.

सीओ अनुज चौधरी ने बैठक में यह भी स्पष्ट किया कि संभल में हुई हिंसा के मामले में अब तक जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनके खिलाफ पुख्ता सबूत हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस का उद्देश्य केवल कानून और व्यवस्था बनाए रखना है, न कि किसी विशेष समुदाय के खिलाफ कार्रवाई करना. हम केवल इतना चाहते हैं कि शांति व्यवस्था बनी रहे और कोई भी उपद्रव न हो.

संभल में सार्वजनिक स्थानों पर नमाज की अनुमति नहीं

संभल में संवेदनशील माहौल को ध्यान में रखते हुए, प्रशासन ने ईद, नवरात्र और रामनवमी के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक बुलाई थी. बैठक में दोनों समुदायों के प्रमुख लोग शामिल हुए. इस दौरान एएसपी श्रीशचंद्र, एसडीएम वंदना मिश्रा और सीओ अनुज चौधरी ने लोगों को शांति बनाए रखने का संदेश दिया.बैठक के दौरान मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने घर की छतों पर नमाज पढ़ने की अनुमति मांगी, जिस पर प्रशासन ने साफ इनकार कर दिया.

एएसपी श्रीशचंद्र ने कहा, सड़कों पर और घर की छतों पर अलविदा जुमा और ईद की नमाज पढ़ने की अनुमति नहीं होगी. केवल ईदगाह स्थल और मस्जिदों के अंदर ही नमाज अदा की जा सकेगी. किसी को भी नियमों के खिलाफ जाकर नमाज अदा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

होली के समय क्या बोले थे सीओ अनुज चौधरी :

कुछ दिन पहले होली के समय संभल में पीस कमेटी की बैठक के बाद सीओ अनुज चौधरी ने कहा था कि जो लोग इसमें नहीं आए हैं, उनको बता दिया जाए कि साल में 52 बार जुमा आता है, लेकिन होली एक दिन. जिसको होली खेलनी हो और जिस भाई के अंदर होली खेलने की कैपेसिटी हो, वही इंसान घर से बाहर निकले, वरना घर के अंदर रहकर ही नमाज पढ़े. क्योंकि, पुलिस-प्रशासन किसी भी तरह का उपद्रव बर्दाश्त करने में मूड में नहीं है. बैठक में मुस्लिम समुदाय से साफ तौर पर कहा गया है कि जिस तरह से आप पूरे साल ईद का इंतजार करते हैं, ठीक वैसे ही होली भी हिंदुओं के मिलन का त्यौहार है, अगर रंग से आपत्ति है तो उस दिन घर से बाहर निकालने की गलती ना करें. उस दिन पूजा-पाठ या नमाज आदि घर के अंदर ही करें, क्योंकि हर जगह भगवान और अल्लाह है. पुलिस किसी भी सूरत में कानून का उल्लंघन नहीं होने देगी. हिंदू पक्ष भी अनावश्यक किसी पर रंग ना डाले. नियम सबके लिए समान हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *