उत्तर प्रदेश के संभल में बीजेपी नेता गुलफाम सिंह यादव की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। आरोप है कि उन्हें जहरीला इंजेक्शन लगा कर मारा गया है। वहीं इलाज के दौरान अलीगढ़ में उनकी मौत होने की खबर सामने आई। जानकारी के मुताबिक उन्होंने खुद परिवार के लोगों बताया था कि उन्हें जहर दिया गया है। बता दें, गुलफाम सिंह यादव ने दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव के खिलाफ बीजेपी से ही चुनाव भी लड़ा था।
घटना जुनावई थाना के गांव दबथरा की है। यहां रहने वाले बीजेपी नेता गुलफाम सिंह यादव की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। परिजनों के अनुसार तीन लोग उनके घर आए और जहरीला इंजेक्शन लगाकर भाग गए। पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए अलीगढ़ रेफर किया था, जहां इलाज के दौरान मौत हुई है।
मुलायम सिंह के खिलाफ लड़ा चुनाव
गुलफाम सिंह यादव आरएसएस में जिला कार्यवाह रहे। पिछड़ा वर्ग आयोग में सदस्य भी रह चुके थे। 2004 में उन्होंने गुन्नौर विधानसभा से मुलायम सिंह यादव के खिलाफ बीजेपी से उपचुनाव लड़ा था। 2016 में पश्चिमी यूपी के भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भी रहे थे और वर्तमान में ग्राम प्रधान थे। मामले में एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने एक पैनल द्वारा उनका पोस्टमार्टम कराने और आगे की कार्रवाई करने की बात कही है।
मरने से पहले जहर देने की बात बताई
जानकारी के मुतााबिक बीजेपी नेता गुलफाम सिंह यादव ने मरने से पहले हत्यारों के बारे में बताया था। उन्होंने बताया कि उन्हें कुछ लोगों ने घर पर जहरीला इंजेक्शन दिया था। इसके बाद इलाज के दौरान तड़प-तड़पकर उनकी मौत हो गई। वहीं पुलिस टीम आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।