भारतीय टीम को मिली कलेजो को ठंडक,निगला आग का गोला !

Share it now

मंगलवार को दुबई में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) अपना जलवा बिखेरने में नाकाम रहे। भारतीय टीम के खिलाफ धमाल मचाने वाले इस खिलाड़ी के बल्ले से लगभग 40 रन निकले। दाएं हाथ के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। ट्रेविस हेड के पवेलीयन वापिस लौट जाने से भारतीय फैंस काफी खुश हुए और सोशल मीडिया पर जमकर जश्न बनाया।

4 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला खेला गया, जिसका गवाह दुबई का दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बना। टॉस जीतकर कप्तान स्टीव स्मिथ ने पहले बल्लेबाजी का चयन किया, जिसके बाद टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। सलामी बल्लेबाज कूपर कॉनोली बिना खाता खोले पवेलीयन लौट गए। इसके बाद कंगारू टीम ने खूंखार बल्लेबाज ट्रेविस हेड का भी विकेट खो दिया। वरुण चक्रवर्ती ने अपनी स्पिन गेंदबाजी का जलवा बिखेरते हुए बड़ी सफलता हासिल की।

वरुण चक्रवर्ती का बने शिकार
ऑस्ट्रेलिया टीम की पारी का नौवां ओवर वरुण चक्रवर्ती लेकर आए। दसवें ओवर में उनका सामना ट्रेविस हेड से हुआ। उन्होंने ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद डाली, जिसको बल्लेबाज ने ऑफ़ की दिशा में मारने का प्रयास किया। लेकिन बल्ले और गेंद का संपर्क सही से नहीं हो सका और वहां फील्डिंग कर रहे शुभमन गिल ने आगे की ओर दौड़कर आसान-सा कैच लपक लिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड का विकेट खो दिया। उन्होंने 33 गेंदों में पाँच चौकों और दो छक्कों की मदद से 39 रन बनाए। उनके आउट हो जाने के बाद भारतीय फैंस काफी खुश नजर आए। दरअसल, आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023, वनडे वर्ल्ड कप 2023 और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में ट्रेविस हेड भारतीय टीम की हार के अहम कारण साबित हुए थे। अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से उन्होंने के ट्रॉफी जीतने के सपने को चकनाचूर कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *