IPL 2025 से ये 3 खिलाड़ी फूकेंगे नई जान, एक ऐसा खिलाड़ी जिससे पाकिस्तान को लगती है मिर्ची !

Share it now

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए हाल ही में साउदी अरब के जिद्दा शहर में दो दिनों के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया था। मेगा ऑक्शन में करई खिलाड़ियों की किस्मत चमकती हुई नजर आई और फ्रेंचाइजियों ने उनके ऊपर जमकर पैसा बरसाया।
इस बार के आईपीएल के जरिए 3 खिलाड़ी एक बार फिर से अपने करियर में जान फूंकने की कोशिश करते हुए नजर आएंगे। इन तीन खिलाड़ियों ने अगर इस बार अपनी टीमों के लिए प्रदर्शन नहीं किया होता करियर खत्म होने की कगार पर खड़ा है…

केकेआर के कप्तान होंगे रहाणे?
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए हुए मेगा ऑक्शन में अजिंक्या रहाणे को कोलकाता नाइट राइडर की टीम ने खरीदा है। पिछले दो साल सीएसके के लिए खेलने वाले रहाणे इस बार केकेआर के कप्तान बनते हुए नजर आ सकते हैं। अगर उनकी कप्तानी में केकेआर अच्छा प्रदर्शन करती है तो उनके करियर को एक बार फिर से उड़ान मिल सकती है। अगर उनका बल्ला भी चल जाता है तो रहाणे की टीम इंडिया में भी वापसी हो सकती है।

उमरान मलिक का करियर कहां जाएगा?

साल 2021 से अपने आईपीएल (IPL 2025) करियर की शुरूआत करने वाले तेज गेंदबाज उमरान मलिक इस बार केकेआर की तरफ से खेलते हुए नजर आने वाले हैं। उमरान मलिक को इस बार हैदराबाद की टीम ने रिलीज कर दिया जिसके चलते उन्हें मेगा ऑक्शन में उतरना पड़ा। केकेआर ने उन्हें 75 लाख के बेस प्राइज पर खरीदा है। अगर उनको टीम इंडिया में दोबार वापसी करनी है तो उन्हें इस बार आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करना होगा नहीं उनके लिए वापसी कर पाना मुश्किल हो जाएगा।

सीएसके के साथ जुड़े दीपक हुड्डा
दीपक हुड्डा को इस बार आईपीएल (IPL 2025) में नई फ्रेंचाइज का सहारा मिला है। पिछले सीजन में लखनऊ की तरफ से खेलते हुए उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था जिसके चलते उन्हें रिलीज किया गया था और इस बार सीएसके ने उन्हें 1.70 करोड़ रुपये में खरीद लिया है। अगर इस बार आईपीएल में उनका प्रदर्शन शानदार रहता है तो टीम इंडिया में वो एक बार फिर से वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं। दीपक ने आखिरी बार 2023 की शुरूआत में टीम इंडिया के लिए मैच खेला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *