IPL 2025 का मंच तैयार है. फैंस से लेकर खिलाड़ी तक, 18वें सीजन के लिए सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसकी शुरुआत 22 मार्च को कोलकाता में होगी. पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. 17 साल बाद दोनों टीमों की ओपनर मुकाबले में भिड़ंत हो रही है. इससे पहले 2008 में इन दोनों टीमों की आईपीएल के ओपनर मैच में मुकाबला हुआ था, तब कोलकाता ने बेंगलुरु को बुरी तरह हराया था. लेकिन अब बहुत कुछ बदल चुका है और इस बार दोनों टीमें नए कप्तान के साथ भी उतर रही हैं. अंजिंक्य रहाणे जहां केकेआर को लीड करेंगे, वहीं आरसीबी की कमान रजत पाटीदार संभालने वाले हैं. अब देखना होगा कि पाटीदार आरसीबी की किस्मत बदलते हैं या रहाणे केकेआर की बादशाहत को जारी रखने में कामयाब होते हैं. लेकिन आइए एक नजर डाल लेते हैं कि किस टीम में कितना दम है?
KKR में कितना दम?
पिछले सीजन की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स इस बार भी जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी. मेगा ऑक्शन के दौरान उसने टीम को चैंपियन बनाने वाले अपने कुछ खिलाड़ी जरूर गंवाए हैं. इसके बावजूद टीम में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है. भले ही कप्तान नया है, लेकिन लगभग वही टीम इस बार भी खेलने के लिए उतर सकती है. फिल सॉल्ट के जाने के बाद उनकी जगह क्विंटन डी कॉक ने ले ली है. वो भी विकेटकीपिंग के साथ तूफानी बैटिंग करते हैं. वहीं, ताबड़तोड़ शुरुआत के लिए सुनील नरेन ओपनिंग में उनका साथ दे सकते हैं.
मिडिल ऑर्डर में उप-कप्तान वेंकटेश अय्यर टीम को संभालते हुए नजर आएंगे, जबकि श्रेयस अय्यर का रोल अब अंजिंक्य रहाणे निभाने वाले हैं. ये दोनों ही बल्लेबाज बीच के ओवरों में टीम को मजबूती देने का काम करेंगे. इसके बाद रिंकू सिंह के साथ ही टीम का फायर पावर शुरू हो जाता है. पिछली बार की तरह पेस ऑलराउंडर रमनदीप सिंह और आंद्रे रसेल टीम के लिए ताबड़तोड़ फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं.
गेंदबाजी की बात करें तो मिचेल स्टार्क के जाने के बाद स्पेंसर जॉनसन और एनरिक नॉर्जिया के तौर पर दो जबरदस्त तेज गेंदबाज जुड़े हैं. दोनों ही स्विंग कराने और डेथ ओवर में गेंद डालने में माहिर हैं. पिछले सीजन के चैंपियन वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा भारतीय तेज गेंदबाज के तौर पर मौजूद रहेंगे, जबकि स्पिन में वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन अपनी मिस्ट्री से जादू बिखेर सकते हैं.
KKR की संभावित प्लेइंग-11 :
सुनील नरेन, क्विंटन डी कॉक, वेंकटेश अय्यर, अंजिंक्य रहाणे (कप्तान), रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, स्पेंसर जॉनसन/एनरिक नॉर्खिया.
इस बार कैसी है RCB की टीम?
RCB की टीम अपनी पहली ट्रॉफी के लिए 18 साल से तरस रही है. पिछले सीजन में उसने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया था, लेकिन एलिमिनेटर में हारकर बाहर हो गई थी. अब नए सीजन में वो नए कप्तान रजत पाटीदार के साथ उतरी है. इतना ही नहीं, बेंगलुरु इस बार फाफ डु प्लेसी, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज जैसे कई भरोसेमंद खिलाड़ियों को छोड़कर नई टीम के साथ उतरी है। लेकिन सवाल है कि ये खिलाड़ी कितना दम रखते हैं.
बेंगलुरु की बैटिंग में इस बार धार नजर आ रही है. टॉप ऑर्डर में विराट कोहली, फिल सॉल्ट और देवदत्त पडिक्कल जैसे धांसू बल्लेबाज हैं. वहीं, मिडिल ऑर्डर में रजत पाटीदार और जैकब बैथल टीम को मजबूती देते हैं, जबकि टिम डेविड, लियम लिविंगस्टन और जितेश शर्मा जैसे बल्लेबाज तूफानी अंदाज में फिनिश करने का दम रखते हैं. गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जॉश हेजलवुड जैसे अनुभवी तेज गेंदबाज मौजूद हैं. इसके अलावा यश दयाल से भी बड़ी उम्मीदें रहेंगी. वहीं, क्रुणाल पंड्या स्पिन डिपार्टमेंट को लीड करते हुए दिख सकते हैं.
RCB की संभावित प्लेइंग-11:
फिल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल/टिम डेविड, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जॉश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा.
कोलकाता की टीम भारी
दोनों टीमें फिलहाल कांटे की टक्कर की लगती हैं. लेकिन पिछले आंकड़े बताते हैं कि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर हावी रही है. आईपीएल में दोनों के बीच 34 मैच खेले गए, जिसमें केकेआर ने 20 बार जीत हासिल की है, जबकि आरसीबी ने 14 मैच जीते हैं.
कैसी होगी पिच?
ईडन गार्डन्स की पिच फ्लैट रहने की उम्मीद है. हालांकि, इस पर अच्छी उछाल रह सकती है, जिससे शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। लेकिन बल्लेबाजों को भी रन बनाने का मौका मिल सकता है. हालांकि, मैच बढ़ने के साथ पिच धीमी हो सकती है. ऐसे में स्पिनरों का रोल अहम हो जाएगा. बता दें कि इस मैदान पर खेले गए 93 मैचों में से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 38 बार जीती है, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को 55 बार सफलता मिली. यानी टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करना एक अच्छा फैसला हो सकता है.
कैसा रहेगा मौसम?
रिपोर्ट्स हैं कि ईडन गार्डन्स की पिच पूरे दिन कवर के नीचे रहने की उम्मीद है, क्योंकि मैच के दिन बारिश की आशंका जताई गई है. मौसम विभाग ने कोलकाता के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, और मैच वाले दिन 80% बारिश की आशंका है. बड़ी बात ये है कि रात 8 से 10 बजे के बीच ही कोलकाता में भारी बारिश की आशंका जताई गई है. मौसम विभाग की मानें तो शाम 7 से रात 8 बजे तक सिर्फ 10% बारिश की आशंका है। लेकिन रात 8 से 9 बजे के बीच ये आशंका 50% हो जाएगी और रात 9 से 10 के बीच ये बढ़कर 70% रहेगी. रात 11 बजे तक यही हाल रहने वाला है.