कलर्स टीवी का रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ पर जल्द लग सकता है ताला,बिग बॉस पर भी छा रहा संकट के बादल !

Share it now

‘बिग बॉस’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ दोनों ही टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शोज हैं. सालों से ये दोनों शो लोगों को एंटरटेन करता आ रहा है. एक को सलमान खान होस्ट करते हैं तो दूसरे को रोहित शेट्टी. हर साल फैंस इन दोनों शोज का बेसब्री से इंतजार करते हैं. हालांकि, अब फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है.

द खबरी की रिपोर्ट के अनुसार बनिजय एशिया प्रोडक्शन कंपनी, जो इन शोज का निर्माण करती है, उस कंपनी ने ‘खतरों के खिलाड़ी’ से अपने हाथ वापस खींच लिए हैं. कंपनी का शो से अपना समर्थन वापस ले लेना खतरा की घंटी है. ऐसे में शो के नए सीजन के लिए समस्या खड़ी हो सकती है. बातें तो ऐसी भी शुरू हो गई हैं कि हो सकता है कि इस शो का नया सीजन न आए.

कंपनी ने चैनल को भेजा ईमेल
‘खतरों के खिलाड़ी’ के साथ-साथ ‘बिग बॉस’ के साथ भी कुछ ऐसा ही होने की खबर है. कहा जा रहा है कि कंपनी ने इस शो से भी बैकाउट किया है. इंडिया फोरम की एक खबर में बताया गया कि इसको लेकर प्रोडक्शन कंपनी ने कलर्स चैनल को एक ईमेल भी भेजा है. हालांकि, कंपनी ने ऐसा फैसला क्यों लिया है इसको लेकर अभी कोई भी जानकारी नहीं है.

अभी तक इस बारे में न तो चैनल और न प्रोडक्शन कंपनी की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी सामने आई है, लेकिन अगर सच में ऐसा है तो ये खबर इन दोनों ही शोज के फैंस के लिए एक बड़ा झटका है.

19 साल पुराना शो है ‘बिग बॉस’
‘बिग बॉस’ पिछले 19 सालों से लोगों को एंटरटेन कर रहा है. इसका पहला सीजन साल 2006 में सोनी टीवी पर ऑन एयर हुआ था. पहले सीजन को अरशद वारसी ने होस्ट किया था. बाद में ये शो कलर्स टीवी पर शिफ्ट हुआ. साल 2010 से सलमान खान इस शो को होस्ट कर रहे हैं. वहीं ‘खतरों के खिलाड़ी’ की बात करें तो ये शो साल 2008 में शुरू हुआ था. अक्षय कुमार भी इसकी होस्टिंग की कमान संभाल चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *