दिल्ली से लाई गई 400 रंग-बिरंगी लाइटों से जगमगा उठी संभल की जामा मस्जिद !

Share it now

उत्तर प्रदेश के संभल में स्थित जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई के साथ ही उसे रंग-बिरंगी लाइटों से भी सजाया जा रहा है. ASI की निगरानी में मस्जिद के पश्चिमी हिस्से की बाहरी दीवारों पर पुताई का काम पूरा हो गया है. अब मस्जिद को रोशन करने के लिए लाइटिंग का काम किया जा रहा है. ईद से पहले इसे रिहर्सल के तौर पर देखा जा रहा है. ईद पर जामा मस्जिद को जगमगाने की पूरी तैयारी है

दरअसल, पिछले दो दिनों से संभल की जामा मस्जिद के पश्चिमी हिस्से की बाहरी दीवारों पर रंगाई-पुताई का काम किया जा रहा है. जिसके बाद अब जामा मस्जिद को ईद से पहले दिल्ली से लाई गई 400 LED कलरफुल फोकस लाइट लगाकर रोशनी से जगमग करने के लिए रिहर्सल किया जा रहा है.
रोशनी से जगमग होने के बाद मस्जिद का गुंबद हरे रंग का, गुंबद का निचला हिस्सा गुलाबी रंग का, और पश्चिमी हिस्से की बाहरी दीवारें नीले रंग की नजर आ रही हैं. ईद से पहले जामा मस्जिद को रोशनी से जगमग करने का काम लगभग फाइनल स्टेज पर है.

पिछले दिनों जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई के मामले में सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मस्जिद कमेटी की दलील के बाद विवादित स्थल यानि जामा मस्जिद के स्ट्रक्चर को बिना नुकसान पहुंचाए सजावट का पूरा काम 7 दिन के भीतर पूरा कराने का आदेश दिया था. इसके लिए ASI को निर्देश दिए थे. जिसके बाद से जहां एक तरफ ASI की निगरानी में रंगाई-पुताई का कार्य चल रहा है तो वहीं, अब मस्जिद को रंग-बिरंगी लाइट लगाकर रोशनी से जगमग करने का काम भी किया जा रहा है.

वहीं, जामा मस्जिद के सदर एडवोकेट जफर अली ने कहा कि रंगाई-पुताई का ये काम लेबर बढ़ाकर जल्दी से जल्दी कराया जा रहा है. सैकड़ों सालों से दीवारों पर परंपरागत तरीके से जो हरे और सफेद रंग किए जा रहे हैं इस बार भी वही रंग होंगे. अगर तय दिन के अंदर रंगाई-पुताई का काम पूरा नहीं होता है तो हाईकोर्ट के सामने पुताई का समय बढ़ाने के लिए निवेदन करेंगे. वैसे ईद से पहले पुताई हो जाएगी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *