KBC 16 के सेट पर क्यों हुए अमिताभ इमोशनल ? अभिषेक-श्वेता बच्चन को लेकर कह दी बड़ी बात !

Share it now

साल 2024 सीक्वेल्स के नाम रहा है, हॉलीवुड की सीक्वेल और प्रीक्वेल 24 में खूब छाई। मुफ़ासा से लेकर इनसाइड आउट 3 तक और जोकर 3 से लेकर डेडपूल vs वॉल्वरिन तक इंडियन ऑडियंस ने ब्लॉकबस्टर सीरीज की सीक्वेल और प्रीक्वेल के नाम पर खूब पैसा उड़ाया। यही हाल पुष्पा 2, भूलभुलैया 3, सिंघम अगेन और स्त्री 2 जैसी इंडियन फिल्मों के साथ रहा।
उससे पहले 2023 में भी ग़दर 2 के साथ यही ट्रेंड देखने को मिला था। सिल्वर स्क्रीन के साथ ओटीटी पर भी सीक्वेल का दौर2024 में खूब चला.. ‘फिर आयी हसीन दिलरुबा’, ‘मिसमैच्ड 3’, काग़ज़ 2 और साइलेंस 2, मिर्ज़ापुर 3, पंचायत 3, कोटा फैक्ट्री, ये सारी सीरीज और फिल्में आपको हुक्ड करती रहीं। ये ट्रेंड 2025 में भी चलने वाला है, हम आपको बताने वाले हैं कि साल 2025 में आप किन फिल्मों के सीक्वल से रूबरू होने वाले हैं।
अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति 16 इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है। यहां कंटेस्टेंट्स अपने ज्ञान का परिचय देकर लखपति और करोड़पति बन जाते हैं। लेटेस्ट एपिसोड में दिल्ली की सॉफ्टवेयर इंजीनियर नीरज गिरी ने हॉट सीट पर अपनी जगह बनाई। नीरज ने अमिताभ बच्चन और ऑडियंस को बताया कि 2024 उनके लिए सरप्राइजिंग रहा है। साथ ही नीरज ने अपनी प्रेग्नेंसी का भी खुलासा किया। वहीं बिग बी से भी माता-पिता बनने के बाद की जिम्मेदारियों के बारे में पूछ लिया। इस पर बिग बी भावुक हो गए। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है ?

कंटेस्टेंट नीरज ने पूछा सवाल
शो में जहां बिग बी कंटेस्टेंट्स से सवाल जवाब करते नजर आते हैं तो वहीं नीरज ने बिग बी से ही सवाल कर लिया। उन्होंने बिग बी से पूछा कि अभिषेक और श्वेता बच्चन की जिम्मेदारियां किसने उठाई। इस पर बिग बी ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘उनकी देखभाल जया ने की है। जब मैं सुबह काम पर जाता था तो दोनों बच्चे सोते रहते थे, वहीं काम से लेट आता था तब भी बच्चे सोते रहते थे।’

इमोशनल हुए बिग बी

वहीं बिग बी ने इमोशनल होकर कहा कि जब वो छोटे थे तब मैं उन्हें समय नहीं दे पाया अब जब अब जब बड़े हो गए हैं तो मैं उनके साथ टाइम बिता लेता हूं। बच्चों की सारी जिम्मेदारी जया ने ही उठाई है, मुझे इस बात पर दुख होता है कि मेरे बिजी शेड्यूल की वजह से मैं उन्हें टाइम नहीं दे पाया।

बिग बी की बातों ने छू लिया ऑडियंस का दिल
बिग बी की बातों ने ऑडियंस का भी दिल छू लिया। साथ ही बिग बी ऑडियंस को भी समझाते नजर आए कि जब भी आपको अपने बच्चों के साथ खेलने का मौका मिले तो जरूर उनके साथ टाइम बिताएं, अगर एक बार टाइम बीत गया तो वो कभी वापस नहीं आता है। बिग बी की बात पर ऑडियंस भी भावुक होती नजर आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *