लखनऊ के गोसाईगंज क्षेत्र में एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस इस मामले में कई बिंदुओं पर गहनता से जांच-पड़ताल कर आरोपियों की खोज शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, गोसाईगंज क्षेत्र स्थित सलौली गांव के रहने वाले गुड्डू रावत की 55 वर्षीय पत्नी सुशीला रावत गांव से कुछ दूरी पर अपने खेत में झोपड़ी बनाकर खेत की रखवाली कर रही थी. बताया जा रहा है कि रोज की तरह सुशीला रावत सोमवार की रात खेत में बनी झोपड़ी में सो रही थी, तभी बदमाशों ने सुशीला की बेरहमी से हत्या कर दी.
बताया जा रहा है कि मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे गुड्डू रावत खेत पर पहुंचे तो देखा कि उनकी पत्नी सुशीला रावत झोपड़ी में नहीं हैं. यह देख वे सकते में आ गए. उन्होंने पत्नी की तलाश शुरू की तो झोपड़ी से कुछ दूरी पर सरसों के खेत में उनका शव पड़ा मिला.
इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस उपायुक्त दक्षिणी सहित डॉग स्क्वॉड और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मामले की छानबीन की, इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल के मुताबिक, गुड्डू की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि हत्या किए जाने का शक करीबियों पर गहरा रहा है. पुलिस इस मामले में कई बिंदुओं पर गहनता से जांच-पड़ताल कर आरोपियों की तलाश में जुटी है