Lucknow: जब बारात में घुसा तेंदुआ…थर्राए, घबराएं लोग बाथरूम-कमरे में हुए कैद !

Share it now

राजधानी लखनऊ में अभी बाघ की दहशत कम नहीं हुई थी.. कि तेंदुआ ने डर पैदा कर कर दिया… बुधवार देर रात पारा के बुद्धेश्वर स्थित एमएम मैरिज लॉन में चल रहे शादी समारोह के दौरान… तेंदुए की दहशत से लोगों की जान पर बन आई…खौफ के चलते लोग इधर-उधर भागने लगे… किसी ने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया तो कुछ लोग कमरों में जाकर छुप गए… दहशत का आलम ये था कि अंदर कमरों में बंद लोग मदद के लिए शोर मचा रहे थे…तेंदुआ को देखते ही लोग इधर-उधर भागने लगे. दूल्हा भी जान बचाने के लिए मंडप से भागा. इस भाग दौड़ में कई लोग गिर गए, जिससे उन्हें चोटें आईं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूरा मैरिज हॉल खाली कराकर रेस्क्यू शुरू किया. करीब 8 घंटे की मशक्कत के बाद सुबह 4 बजे तेंदुएं पर काबू पाया गया.लेकिन इस दौरान तेंदुए ने वन दरोगा पर हमला कर दिया, जिससे वो घायल हो गए. लॉन के मालिक ने बताया कि,देर रात तेंदुए के मैरिज लॉन में घुसने से लोगों में लोगों में चीख-पुकार मच गई… डर के चलते जिसको जहां जगह मिली, वो जान बचाकर भागने लगा। पूरे लॉन में बचाओ, बचाओ की आवाज गूंज रही थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *