सलमान खान की सिकंदर को लेकर माहौल सेट है. फिल्म ईद पर आ रही है और शूट कंप्लीट हो चुका है. साजिद नाडियाडवाला के बर्थडे पर सलमान खान का फिल्म से नया पोस्टर सामने आया. जो देखकर फैन्स खुश हो गए. इस वक्त सलमान खान सऊदी अरब में हैं, जहां उनकी हॉलीवुड थ्रिलर की शूटिंग चल रही है. इस पिक्चर में सलमान खान और संजय दत्त एक साथ दिखने वाले हैं. बिग बजट हॉलीवुड थ्रिलर में सलमान खान और संजय दत्त का कैमियो होगा. इसी बीच सेट से एक सीन LEAK हो गया.
कुछ दिनों पहले मिड डे पर एक खबर छपी थी. इससे पता लगा था 12 साल बाद एक ही फिल्म में सलमान खान और संजय दत्त दिखने वाले हैं. हालांकि, दोनों का काफी छोटा रोल होगा, क्योंकि कैमियो कर रहे हैं. बिना देर किए सलमान खान तो शूट करने पहुंच भी गए हैं. हाल ही में लीक हुए इस सीन में वो कोट-पैंट में दिखे हैं.
सलमान की हॉलीवुड फिल्म का सीन लीक!
इस वक्त X पर ‘सिकंदर’ ट्रेंड कर रहा है. इसी बीच एक वीडियो वायरल हो गया. ट्विटर पर ही एक यूजर ने एक्सक्लूसिव लिखकर वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सलमान व्हाइट कोट-पैंट में दिख रहे हैं. एक सेटअप है, जहां आसपास हरा कपड़ा लगा है. वहीं सलमान खान किसी चीज का इंतजार करते नजर आ रहे हैं. पीछे थोड़ा धुआं उड़ता हुआ दिख रहा है. वहीं, यह सैटअप किसी घर की ओपन बालकनी में किया गया है. दरअसल जैसे ही सलमान खान से कैमरा हटता है, तो दिख रहा है कि दूसरी ओर बहुत सारे घर हैं. वहीं सामने एक गली है, जहां दुकानें भी हैं.
सलमान खान का वीडियो शेयर कर यूजर ने लिखा कि- भाईजान सऊदी अरब में स्पॉट किए गए हैं. वो बिग बजट हॉलीवुड थ्रिलर के लिए शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में उनका कैमियो होगा. लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा- अरे संजू बाबा किधर है? वहीं कुछ लोगों ने इसे करोड़ों छापने वाली फिल्म बता दिया. हालांकि, यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि संजय दत्त कब फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे.
क्या गाना भी हो गया शूट?
हाल ही में रश्मिका मंदाना सिकंदर के सेट पर वापस लौटी हैं. वहीं दूसरी ओर सलमान खान दूसरी फिल्म के लिए चले गए. यह भी कहा जा रहा है कि फिल्म का शूट पूरा हो चुका है. क्या उस गाने की भी शूटिंग खत्म हो चुकी है, जिसमें सलमान और रश्मिका साथ दिखने वाले थे. यह सवाल हर एक फैन पूछ रहा है. हालांकि, खान परिवार का दुबई में कोई सेलिब्रेशन भी होने वाला है. बीते दिनों पूरा खान परिवार एयरपोर्ट पर स्पॉट हुआ था.