राजधानी लखनऊ के ओशोनगर इलाके में सिलेंडर ब्लास्ट होने से 200 से ज्यादा झोपड़ियां खाक !

Share it now

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ओशोनगर इलाके में भीषण आग ने भारी तबाही मचाई. आग की लपटों ने पलक झपकते ही करीब 200 से 250 झोपड़ियों को चपेट में ले लिया. कई सिलेंडरों के फटने से धमाकों की आवाजें सुनाई दीं, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. दमकल विभाग की 15 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू किया. राहत और बचाव कार्य जारी है

जानकारी के अनुसार, लखनऊ के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र स्थित ओशोनगर इलाके में अचानक आग लग गई. यह आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरे इलाके में भगदड़ मच गई. आग की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि करीब 200 से अधिक झुग्गियां जलकर पूरी तरह राख हो गईं.

आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी. मौके पर कृष्णा नगर और आलमबाग थानों की पुलिस फोर्स पहुंची. दमकल विभाग की करीब 15 गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास में लगी हैं. मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार खुद मौके पर मौजूद हैं और राहत कार्य की निगरानी कर रहे हैं.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग की शुरुआत एक झोपड़ी से हुई थी, लेकिन तेज हवा के कारण वह तेजी से फैलती चली गई. इस दौरान कई गैस सिलेंडरों में धमाके भी हुए, जिससे आग और भड़क उठी. राहत की बात यह रही कि अब तक किसी की मौत या गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है, हालांकि नुकसान का आकलन जारी है.

आग की सूचना मिलते ही पार्षद देवेंद्र यादव और स्थानीय नेता मौके पर पहुंचे और प्रशासन से तत्काल राहत पहुंचाने की मांग की. पार्षद ने कहा कि कई परिवारों का सबकुछ जलकर राख हो गया है, उन्हें तत्काल भोजन, कपड़े और अस्थायी आश्रय की जरूरत है. आग के कारणों की जांच की जा रही है और प्रशासन ने एक जांच समिति गठित करने के संकेत दिए हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *