यूपी के जौनपुर में हिंदू युवती से कोर्ट मैरिज करने के लिए दीवानी कचहरी पहुंचे मुस्लिम युवक की वकीलों ने जमकर पिटाई कर दी. युवक-युवती के दो अलग समुदाय से होने के कारण दीवानी परिसर में जमकर हंगामा हुआ. हंगामे के बाद किसी तरह युवक और उसके परिजन अपनी जान बचाकर भाग पाए. घटना की सूचना पर पहुंची लाइन बाजार पुलिस युवती को थाने पर ले गई. युवती की मां का आरोप है कि युवक बहला-फुसलाकर लड़की से शादी करना चाहता है.
दरअसल, गुरुवार को जौनपुर के सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के मनिहा गांव का रहने वाला सलमान गांव की एक लड़की को लेकर दीवानी न्यायालय गया था. सलमान युवती से कोर्ट मैरिज करना चाहता था. इसी बीच अधिवक्ताओं को यह जानकारी हुई कि दोनों अलग-अलग समुदाय से हैं. इसी बात को लेकर कुछ अधिवक्ता आक्रोशित हो गए.अधिवक्ताओं ने दीवानी न्यायालय परिसर में सलमान की पिटाई करनी शुरू कर दी. सलमान और उसके परिजन किसी तरह खुद को अधिवक्ताओं से छुड़ाकर भाग निकले. न्यायालय परिसर में मारपीट की सूचना पर लाइन बाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस युवती को लाइन बाजार थाने पर ले आई. कुछ देर बाद युवती के परिजन भी लाइन बाजार थाने पर पहुंचे.
युवती की मां ने बताया कि सलमान उसकी बेटी को बहला-फुसला कर शादी करने के लिए विवश कर रहा है. उसका आरोप है कि दिखावा करने के लिए उसकी मांग में सिंदूर भी डाल दिया है. युवती की मां ने जानकारी देते हुए बताया कि सलमान पहले भी ऐसा कर चुका है जिसके संबंध में जौनपुर के सरायख़्वाजा थाने में एक मुकदमा दर्ज कराया गया है