लखनऊ।
मशहूर फिल्म अभिनेत्री, प्रड्यूसर व नेशनल फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित नीना गुप्ता जेएमए फूड प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड के ब्रांड सीपी मसाले की ब्रांड अंबेसडर बन गई है।
15 राज्यो में फैला है सीपी मसालों का बाजार
लखनऊ।
कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बेहतरीन क्वालिटी और पूर्ण शुद्धता के साथ तैयार सीपी मसाले अब हर घर की रसोई तक पहुंच रहा हैं। स्वास्थ्य के पोषण के लिए इन्हें कम तापमान पर तैयार किया गया है। कंपनी की ओर से बताया सभी तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों में प्रयुक्त किए जाने वाले सीपी मसाले पोषक तत्वों से भरपूर है।
कई वैरायटी है शामिल, सरसो का तेल भी बाजार में
लखनऊ।
सीपी मसाले की अनेक वैरायटी उपलब्ध है, जिनमें धनिया, हल्दी, मिर्च मसाला, छोले मसाला, साबुत मसाला, बिरयानी मसाला शामिल है। इसके अलावा सीपी नूडल्स ,आंगन कच्ची घानी का सरसों का तेल भी उपलब्ध है। अभी तक सीपी मसालों ने देश के करीब 15 राज्यों में बाजार फैला चुका है और हर घर की पसंद बन गया हैं।