मुजफ्फरनगर में नई नवेली दुल्हन को नो एंट्री,घर के बाहर बैठी विवाहिता फरवरी में धूमधाम से हुई थी शादी !

Share it now

तारीख- 12 फरवरी, दिन- बुधवार, जिला- यूपी का मुजफ्फरनगर… धूमधाम से शालिनी संगल की शादी प्रणव सिंघल से हुई थी. शादी के बाद सबकुछ ठीक ठाक चल रहा था. शालिनी अपने पति प्रणव के साथ हनीमून के लिए इंडोनेशिया के बाली में भी गई थी. लेकिन वहां से लौटने के बाद उसकी जिंदगी में भूचाल आ गया. ये शादी शालिनी के लिए बुरी याद बनकर रह गई.

मुजफ्फरनगर की शालिनी ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि जिस ससुराल में उसका धूमधाम के साथ स्वागत किया गया था, जिस प्रणव के साथ उसने साथ जीने-मरने की कसम खाई थी. कुछ दिनों के बाद उसी ससुराल के गेट पर उसे अपने परिवारवालों के संग धरने पर बैठना पड़ जाएगा. वह भी ससुराल वाले घर में एंट्री के लिए. और तो और पति भी उसका साथ नहीं देगा.

पिछले 15-20 घंटे से शालिनी अपने परिजनों के साथ ससुराल के गेट पर टेंट लगाकर धरने पर बैठी है. मगर ससुराल वालों ने उसकी सुध नहीं ली है. उन्होंने बहू के लिए अपने दरवाजे बंद कर लिए हैं. मीडिया बाजी की वजह से मामला हाई लाइट हो गया है. सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा हो रही है. ऑन कैमरा नई नवेली दुल्हन शालिनी ने खुद अपनी कहानी बयां की है.

हनीमून पर पति ने किया अजीब बर्ताव

शालिनी के मुताबिक, शादी के बाद पति प्रणव सिंघल के साथ 5 दिन के लिए बाली घूमने गए थे. वहां जाते ही प्रणव ने अजीब बर्ताव करना शुरू कर दिया. पैसों/दहेज की बात करने लगा और बातचीत बंद कर दिया. बकौल शालिनी- प्रणव ने कहा कि नया घर बना है. शादी में काफी पैसा खर्चा हुआ है. ऐसे में अपने परिवार वालों से 50 लाख रुपये लाकर मुझे दो.

शालिनी का कहना है कि मैंने सोचा कि समय के साथ चीजें ठीक हो जाएंगी. लेकिन कुछ दिन बाद ही ससुराल वालों ने बात करना बंद कर दिया. वैसे भी 50 लाख छोटी चीज तो है नहीं कि मैं पापा से मांग कर एकदम से दे दूंगी. आखिर उन्होंने भी तो अभी-अभी मेरी शादी की है. उसमें भी खर्च हुआ है. ऐसे में वह कैसे 50 लाख रुपये तुरंत दे देंगे. मगर ससुराल वाले मानने को तैयार नहीं थे.

शालिनी के मुताबिक, शादी 12 फरवरी को हुई थी. 3-4 दिन बाद ही वो लोग मुझे मायके छोड़ने की बात करने लगे. मेरे परिजनों ने ससुराल वालों के साथ बात भी की. इसी बीच ससुराल वालों ने होली पर मुझे मायके भेज दिया. फिर कभी लेने नहीं आए. अब जब वह अपने ससुराल आई है तो उसे घर में घुसने नहीं दिया जा रहा है.

अब शालिनी ने धमकी दी है कि वह और उसका परिवार 1 दिन से ससुराल वालों के गेट के बाहर धरने पर बैठा है. वह 1 दिन का इंतजार और करेंगे. अगर फिर भी ससुराल वालों ने पहल नहीं की तो वह और उसका परिवार इसी गेट पर अपनी जान दे देंगे. फिलहाल, पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद कार्यवाही की बात कही है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *