राजधानी लखनऊ के गोमती नगर के वियाना होटल में पकडे गए पाकिस्तानी नागरिक, मालिक पर केस !

Share it now

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर के वियाना होटल में बीते 14 अप्रैल से ओमान के नागरिक रुके थे. इनमें दो महिला समेत तीन पुरुष हैं. बिना अनुमति और विदेशी पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) को सूचना दिए विदेशी नागरिकों को ठहराने वाले होटल मालिक और मैनेजर पर गोमतीनगर थाने में FIR दर्ज की गई. इन नागरिकों के पास दस्तावेज अधूरे मिले हैं.

होटल वियाना में नियमों का उल्लंघन

विदेशी नागरिकों को ठहरने के लिए होटल वियाना पंजीकृत भी नहीं था, उसके बावजूद ओमान के नागरिकों को ठहराया गया था. टूरिस्ट वीजा पर आए ओमानी नागरिक की गतिविधियां संदिग्ध नजर आने पर इंटेलिजेंस के इनपुट पर पुलिस ने कार्रवाई की.

अमित शाह का संदेश

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बात की, जिसमें पाकिस्तानी नागरिकों को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए. अमित शाह ने स्पष्ट कहा कि पाकिस्तानी नागरिकों को फौरन वापस भेजा जाए. इसके तहत अस्थायी या स्थायी वीजा पर भारत में मौजूद सभी पाकिस्तानी नागरिकों को उनके देश वापस भेजने के लिए राज्यों को कहा गया.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद देश में आक्रोश

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में लोगों के बीच आक्रोश है. आतंकी हमले के बाद केंद्र की मोदी सरकार ने एक्शन लेते हुए 1960 की सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया, बाघा-अटारी बॉर्डर तुरंत प्रभाव से बंद कर दिया, और पाकिस्तानियों के लिए वीजा रद्द कर दिया गया है.

भारत में पाकिस्तानी वीजा धारकों को देश छोड़ने का आदेश

भारत में मौजूद पाक वीजा धारकों को देश छोड़कर जाना होगा. इस बीच देशभर के विभिन्न राज्यों में पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की सक्रियता बढ़ा दी गई है. लखनऊ में बिना सूचना और अनुमति के होटल में रुकने पर ओमान के पांच नागरिकों को पकड़ा गया, जिनके पास उचित वीजा नहीं था. साथ ही होटल में रुकने की अनुमति भी नहीं थी.

अहमदाबाद में घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई

अहमदाबाद पुलिस ने कथित तौर पर पहलगाम आतंकी हमले के बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए देर रात 3 बजे ऑपरेशन चलाकर 457 संदिग्ध घुसपैठियों को हिरासत में लिया. अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के जेसीपी शरद सिंघल ने बताया कि गृह मंत्री, डीजीपी और सीपी के निर्देश पर 1200 से ज़्यादा पुलिसकर्मियों ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया.

457 संदिग्ध हिरासत में, पूछताछ जारी

शरद सिंघल ने कहा, “टोटल सर्च में हमें 457 जितने आदमी मिले हैं. उनको क्राइम ब्रांच लेकर जाया जा रहा है और वहां पर आगे की पूछताछ होगी.” इन संदिग्ध बांग्लादेशियों के दस्तावेजों की जांच होगी और अवैध पाए जाने पर डिपोर्टेशन की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही, शॉर्ट टर्म वीजा पर आए 5 पाकिस्तानी नागरिकों को भी आज रात अमृतसर भेजा जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *