बिहार में पीएम मोदी के भाषण के दौरान लोगों ने की PAK से बदले की मांग !

Share it now

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के मुधबनी पहुंचे. उन्होंने यहां पर राष्टीय पंचायती राज कार्यक्रम के मंच से बिहार को कई तोहफे दिए. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी का ये पहला दौरा है. पीएम मोदी का ये कार्यक्रम Youtube पर उनके चैनल Narendra Modi पर भी लाइव था. इस दौरान काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में पाकिस्तान से बदले की मांग की है. लोगों ने PoK (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) को वापस लेने की अपील की.

पीएम मोदी का भाषण लाइव देख रहे कई यूजर्स ने लिखा, PoK वापस लो. कई यूजर्स ने लिखा हम पूरा पाकिस्तान चाहते हैं. एक यूजर ने लिखा कि पीओके को वापस लेना ही पाकिस्तान का सही इलाज है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि हमें सिर्फ पीओके चाहिए और कुछ नहीं. एक यूजर ने लिखा कि पीओके ही स्थायी समाधान है.

हमले में 28 लोगों की मौत
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने लोगों से उनका धर्म और नाम पूछकर गोली मार दी. इस घटना में 28 लोगों की मौत हुई. मृतकों में ज्यादातर पर्यटक हैं. हमले के बाद से ही देश में पाकिस्तान को लेकर गुस्सा है. सड़कों पर प्रदर्शन हो रहे हैं. वहीं, दिल्ली में बैठकों का दौर चल रहा है. बुधवार को मोदी सरकार ने पाकिस्तान पर डिप्लोमैटिक स्ट्राइक की. उसने सिंधु जल समझौते को स्थगित कर दिया, साथ ही राजनयिक संबंधों में भी कटौती की. यही नहीं उसने अटारी बॉर्डर को भी बंद कर दिया.

भाषण से पहले दो मिनट का मौन
पीएम मोदी ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित भी किया है. हालांकि भाषण शुरू करने से पहले पीएम मोदी ने पहलगाम में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने दो मिनट का रखा. इसके बाद पीएम मोदी ने जब बोला तो आतंकियों को कड़ा संदेश दिया.

पीएम मोदी ने कहा कि पूरा देश मारे गए लोगों के परिवार के साथ खड़ा है. घायलों का इलाज चल रहा है. सरकार उनका पूरा ख्याल रख रही है. इस हमले ने किसी ने अपना बेटा खोया, किसी ने अपना भाई खोया, किसी ने अपनी जीवनसाथी खोया. उसमें से कोई बांग्ला बोलता था, कोई तमिल बोलता था…उन सभी के लिए हमारा दुख एक जैसा है. हमारा आक्रोश एक जैसा है. ये हमला पर्यटकों पर नहीं हुआ है, भारत की आत्मा पर हुआ है. जिन्होंने भी ये हमला किया है उन आतंकियों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *