PM शहबाज शरीफ के बिग ब्रदर नवाज शरीफ की नसीहत, ठंड रखों…युद्ध न करो

Share it now

नई दिल्ली। पहलगाम में जिस तरह पर्यटकों के साथ नरसंहार हुआ उससे हर किसी की रूह कांप गई. इस नृशंस हत्याकांड के बाद दुनियाभर के कई देश भारत के समर्थन में आए हैं.  इस घटना के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. पाकिस्तान लगातार भारत को गीदड़भभकियां दे रहा है.

भारत के साथ दुनिया के कई देश

अब तक 130 से भी ज्‍यादा देशों ने भारत के टॉप लीडर्स को फोन कॉल कर अपनी संवेदना जता चुके हैं. साथ ही आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत का साथ देने की भी बात कही है.

पहलगाम अटैक के बाद भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. पाकिस्‍तानी फौज ने पीओके में अपना मूवमेंट भी बढ़ा दिया है. बड़ी संख्‍या में जवानों को एलओसी के पास जुटाया जा रहा है. इन सब हलचल के बीच पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ को उनके अपने भाई ने सलाह दी है.

नवाज शरीफ ने दी नसीहत

पीएम शाहबाज को उनके बड़े भाई और पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने बड़ी नसीहत दी है. नवाज शरीफ ने पीएम शाहबाज को भारत से युद्ध न करने और ठंड रखने की सलाह दी है.

बता दें कि, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने नवाज शरीफ को राष्ट्रीय सुरक्षा समिति के फैसलों के बारे में जानकारी दी थी. यह बैठक भारत द्वारा सिंधु जल संधि को निलंबित करने के बाद हुई.

शहबाज ने नवाज को पहलगाम हमले के बारे में भी विस्‍तार से जानकारी दी. इसके बाद नवाज शरीफ ने भारत के साथ तनाव कम करने की सलाह दी. बता दें कि नवाज शरीफ पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री के साथ ही देश के सीनियार नेता भी हैं.

नवाज शरीफ बोले- तनाव कम करें, युद्द न करें

नवाज शरीफ ने अपने देश की सरकार को भारत के साथ तनाव को कम करने की सलाह दी है. पाकिस्तान के तीन बार पीएम रहे नवाज शरीफ मौजूदा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बड़े भाई हैं.

नवाज ने साफ तौर पर कहा है कि भारत के साथ युद्ध की ओर न बढ़ें, बल्कि कूटनीतिक तरीके अपनाकर तनाव को कम करें. पाकिस्तानी नेताओं की भारत के खिलाफ आक्रामक बयानबाजी के बीच नवाज शरीफ की ओर से यह सलाह दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *