संभल में जामा मस्जिद के बाद अब चौराहो पर लगने वाली प्रतिमाओं को लेकर आमने सामने बीजेपी-सपा !

Share it now

उत्तर प्रदेश में संभल नगर पालिका ने शहर के सौंदर्यीकरण अभियान के तहत प्रमुख चौराहों पर प्रमुख हस्तियों की प्रतिमाएं लगाने का प्रस्ताव पारित किया है. भाजपा पार्षद चंचल सनी गुप्ता ने न्यूज एजेंसी को बताया कि नगर निकाय की हाल ही में हुई बैठक में उन्होंने चंदौसी चौराहे पर पृथ्वीराज चौहान, शंकर चौराहे पर भगवान परशुराम, सद्भावना पार्क के पास अहिल्याबाई होल्कर, मोहल्ला ढेर पार्क में अटल बिहारी वाजपेयी और नखासा चौराहे के पास एपीजे अब्दुल कलाम की प्रतिमाएं लगाने का प्रस्ताव रखा गया था.

चंचल सनी गुप्ता ने कहा कि नगर पालिका ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर दिया है और पृथ्वीराज चौहान, भगवान परशुराम और अहिल्याबाई होल्कर सहित तीन प्रतिमाओं पर काम शुरू हो चुका है, जिन्हें सबसे पहले लगाए जाने की उम्मीद है. हालांकि, स्थानीय समाजवादी पार्टी (एसपी) विधायक इकबाल महमूद ने इस फैसले की आलोचना की है.

मीडिया से बात करते हुए इकबाल महमूद ने कहा, “हालांकि मैं प्रस्ताव के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन चौराहों पर प्रतिमाएं लगाने पर रोक लगाने वाला सुप्रीम कोर्ट का आदेश है और प्रस्तावित कदम उस आदेश की अवहेलना होगी.” उन्होंने कहा, “मैंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश की एक प्रति जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय को भेज दी है. मैं प्रतिमाएं लगाने के खिलाफ नहीं हूं. मैं शीर्ष अदालत के आदेश के संभावित उल्लंघन के खिलाफ हूं.”

वहीं, सपा विधायक के विरोध को खारिज करते हुए भाजपा पार्षद चंचल सनी गुप्ता ने कहा, “एक बार जब नगर निगम बोर्ड ने प्रस्ताव पारित कर दिया है, तो विधायक के पास मामले में हस्तक्षेप करने का कोई आधार नहीं है.”

संभल नगर पालिका के एक अधिशासी अधिकारी मणि भूषण तिवारी ने न्यूज एजेंसी से पुष्टि की कि प्रतिमा स्थापना का प्रस्ताव नगर निगम बोर्ड द्वारा पारित किया गया था. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बारे में महमूद की चिंताओं पर तिवारी ने कहा कि स्थापना का काम नियमों के अनुसार आगे बढ़ेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *