पिछले चार दिनों से बॉक्स ऑफिस पर अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 की आंधी चल रही है. इस फिल्म ने इतना पैसा छाप लिया है कि भारतीय सिनेमा के इतिहास में अब तक कोई और फिल्म ये कारनामा नहीं कर पाई थी. साउथ की फिल्म होकर भी ये हिंदी में छप्परफाड़ कमाई कर रही है. फिल्म के साउथ वर्जन भी ज़ोरदार बिजनेस कर रहे हैं. ‘पुष्पा: द राइज’ ने अपने लाइफटाइम रन में जितना पैसा कमाया था, उससे दो गुना ज्यादा कमाई इस फिल्म ने 100 घंटे के अंदर ही कर डाली है.सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2021 में आई पुष्पा पार्ट 1 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सभी भाषाओं में 267.55 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था. इसने हिंदी में 106.35 करोड़, तेलुगू में 136.43 करोड़, तमिल में 15.74 करोड़, मलयालम में 9.03 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने (ग्रॉस) 313.8 करोड़ कमाए थे. कमाई के इस आंकड़े तक पहुंचने में पुष्पा के पहले पार्ट को 70 दिनों से ज्यादा का वक्त लगा था. 96 घंटों में 800 करोड़ पार
अब पुष्पा 2 की कमाई की बात कर लेते हैं. पुष्पा 1 के महज़ 3 साल बाद आई पुष्पा के दूसरे पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर हलचल मचा दी. ऐसा तूफान आया कि पिछली तमाम फिल्मों के रिकॉर्ड हवा में उड़ गए. पुष्पा 2 के मेकर्स के मुताबिक फिल्म ने 4 दिनों में ही 821 करोड़ रुपये (ग्रॉस) की जोरदार कमाई कर डाली. हालांकि इस बार फिल्म का बजट पिछली बार से तीन गुना ज्यादा है. पहली पुष्पा का बजट करीब 150 करोड़ रुपये था, जबकि इस बार इसका बजट 500 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.
भारत में पुष्पा 2 की तबाही
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘पुष्पा 2’ ने भारत में अब तक 529 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. फिल्म का हिंदी वर्जन तमाम वर्जन पर भारी पड़ा है. हिंदी में फिल्म ने अब तक 285.7 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. इसके अलावा तेलुगू में 197.7 करोड़, तमिल में 31.45 करोड़, कन्नड़ में 3.55 करोड़ और मलयालम में 10.6 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.