RCB से चमकी इस खिलाड़ी की किस्मत: आखिर क्यों इस खिलाड़ी से BCCI ने छीन लिया सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट

Share it now

बीसीसीआई की नई सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. इस बार कुल 34 खिलाड़ी इस लिस्ट का हिस्सा बने हैं, जिसमें 7 नए नाम शामिल हैं. वहीं, 9 खिलाड़ी अपना सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट बरकरार रखने में नाकाम रहे हैं, इसमें आरसीबी का एक खिलाड़ी भी शामिल हैं. इस खिलाड़ी ने हाल ही में एक चौंकाने वाला बयान दिया है. इस खिलाड़ी का कहना है कि उसे टीम इंडिया की वजह से नहीं, बल्कि आरसीबी में आने के बाद असली पहचान मिली. अब सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट गंवाने के बाद इस खिलाड़ी का ये बयान एक बार फिर वायरल हो रहा है.

RCB के इस खिलाड़ी ने गंवाया सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट
बीसीसीआई ने जिन 9 खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट की लिस्ट से बाहर रखा है, उसमें आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा का नाम भी शामिल है. जितेश शर्मा को पिछली बार ग्रेड सी में शामिल किया गया था. लेकिन सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट मिलने के बाद वह टीम इंडिया के लिए एक भी मैच नहीं खेल सके. जिसके चलते अब उनकी सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट की लिस्ट से छुट्टी हो गई है. जितेश शर्मा इस बार आईपीएल में आरसीबी की टीम के लिए खेल रहे हैं. वह पहली बार इस टीम का हिस्सा बने हैं. हाल ही में उनका एक बयान काफी वायरल हुआ था.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 16 अप्रैल को जितेश शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इस वीडियो में जितेश शर्मा ने कहा था, ‘जब मैं सैयद मुश्ताक अली खेलने गया तो वहां लोग जितेश, जितेश, RCB, RCB चिल्ला रहे थे. तब मुझे एहसास हुआ कि मैं कोई छोटी टीम में नहीं गया हूं. RCB के लिए खेलना कोई छोटी चीज नहीं है. इस टीम में कुछ अलग फीलिंग है, क्योंकि 100-150 लोग ऑटोग्राफ के लिए इंतजार कर रहे थे. इसके पहले मैं इंडिया खेल चुका था, तब 2 लोग भी ऑटोग्राफ के लिए नहीं आए थे. तब मुझे लगा ये फ्रेंचाइजी कुछ अलग है.’

टीम इंडिया के लिए जीत चुके हैं गोल्ड मेडल
जितेश शर्मा के इंटरनेशनल करियर की शुरुआत एशियन गेम्स 2023 के दौरान हुई थी. तब भारतीय टीम गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रही है. वह टीम इंडिया के लिए अभी तक 9 टी20 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 14.28 की औसत से 100 रन बनाए हैं. जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 35 रन ही रहा, जिसकी वजह से उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया गया और अब वह सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट भी गंवा चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *