एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले का मामला लगातार सुर्खियों में है. इस केस में जहां एक शख्स चोरी के मकसद से सैफ के घर में घुसा और उन पर हमला कर दिया. वहीं, दूसरी तरफ इस मामले में इंसानियत की एक खूबसूरत तस्वीर भी सामने आई. जहां एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने खून में लथ-पथ सैफ अली खान को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. ऑटो रिक्शा चालक ने तो यह तक नहीं देखा था कि खून में लथ-पथ शख्स कोई एक्टर है और ऑटो चालक ने एक्टर से अस्पताल पहुंचाने का किराया भी नहीं लिया तो वही जब सैफ लीलावती अस्पताल पहुंचे तो डॉ. इराज उत्तमानी ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि जब सैफ अस्पताल आए थे, तो वही पहले शख्स थे जो एक्टर से मिले थे।डॉक्टर ने कहा कि सैफ खून से लथपथ थे और अपने बच्चे तैमूर के साथ थे। इस दौरान सैफ किसी शेर की तरह अपने बच्चे का हाथ पकड़े चल रहे थे। सैफ अली एक रियल हीरो हैं। इसके साथ ही उन्होंने सैफ की हेल्थ पर अपडेट देते हुए कहा कि वो अभी पहले से बेहतर हैं और उन्हें आईसीयू से शिफ्ट कर दिया गया है।
तो वही दूसरी तरफ इस हमले के आरोपी को मुंबई पुलिस ने रविवार को ठाणे से गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार आरोपी बांग्लादेशी है और वह इस घटना को अंजाम देने के बाद वापस भागने के तैयारी में था. अब इस मामले में कई खुलासे हो रहे हैं. सबसे बड़ा खुलासा अब हुआ है कि आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद कुश्ती का खिलाड़ी है. सैफ अली खान हमले मामले में गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद शरीफुल शहजाद के बारे में अब तक जितने भी खुलासे हुए हैं, सब हैरान कर देने वाले हैं. अब पूछताछ में पता चला है कि आरोपी बांग्लादेश में कुश्ती का खिलाड़ी रहा है. बचपन से ही उसे कुश्ती खेलना पसंद था. आरोपी अपने मोहल्ले में खूब कुश्ती खेला करता था. मोहम्मद शरीफुल ने कुश्ती की कुछ प्रतियोगिताओं में स्थानीय लेवल पर हिस्सा भी लिया था. यही वजह है कि आरोपी शहजाद की फिजिक्स और बॉडी एकदम फिट है.
बातचीत में खुलासा हुआ कि जब आरोपी सैफ की नौकरानी लीमा पर हमला कर रहा था, उसी समय सैफ अली खान ने इसकी कमर को मजबूती से पकड़ लिया था. लेकिन कुश्ती के दांव से उसने अपनी पकड़ को छुड़ा लिया है और मौका पाते ही सैफ पर चाकू से हमला कर दिया. चाकू सैफ के गले के पिछले हिस्से और पीठ में लगे. वह लगातार सैफ पर चाकू से हमला करता रहा, जिसका एक हिस्सा सैफ के शरीर में ही टूट गया. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले रिक्शा में सफर कर रहा था, सफर के दौरान ऑटो ड्राइवर से पता चला था की बांद्रा इलाके में कई बड़े बिजनेसमैन और पैसे वाले रहते है. उसी दिन इस आरोपी ने चोरी करने का प्लान बनाया. सैफ अली खान की बिल्डिंग में ही चोरी का प्लान इसलिए बनाया कि उसको दिख गया कि नीचे लॉन था, अगर वह बिल्डिंग पर चढ़ते समय गिरेगा भी तो उसे चोट नहीं लगेगी. अब पुलिस पूछताछ कर रही है कि क्या सैफ अली खान के घर में घुसने से पहले आरोपी मोहम्मद शरीफुल शहजाद ने कुछ और सेलिब्रिटीज के घरों की रेकी की थी ? 1 करोड़ चोरी के इरादे से आरोपी गया था और ये पैसा लेकर बांग्लादेश जाने की तैयारी में था. एक करोड़ मांगने का जिक्र सैफ की नौकरानी ने भी अपने बयान में किया है.
तो वही बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को आज लीलावती हॉस्पिटल से डिसचार्ज किया जा सकता है। लीलावती अस्पताल के डॉक्टर नितिन डांगे ने कन्फर्म किया है कि डिसचार्ज पेपर वर्क बीती रात पूरा कर लिया गया था एक्टर को आज दोपहर में डिसचार्ज किया जा सकता है।सैफ अली खान की बहन सबा ने भी एक्टर की सेहत का हाल बताते हुए बताया था कि उनकी सेहत में काफी सुधार है। सबा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, “भाई के साथ वक्त बिताकर बहुत अच्छा लगा। बीते 2 दिनों में उन्हें लगातार पॉजिटिव और रिकवर करते देखकर खुशी हो रही है।” सबा ने परिवार के साथ और सुरक्षित होने की बात लिखते हुए अपनी खुशी जाहिर की है। सबा ने गले मिलने वाले इमोजी बनाते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा कि हम एक परिवार के तौर पर हमेशा साथ हैं।
उधर महाराष्ट्र में विपक्ष ने पुलिस की थ्योरी पर सवाल उठाये है. आदित्य ठाकरे ने कहा हमला करने वाला 6 महीने पहले बांग्लादेश से आया? क्या ये साजिश है? इन्हें लाया जा रहा है, 10 साल से बीजेपी की सरकार है क्यों बांग्लादेशी आ रहे है. एनसीपी (एससी) नेता जयंत पाटिल ने कहा पुलिस की कहानी पर विश्वास करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है.