बॉलीवुड में एंट्री कर रहे टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा के 6 साल के बेटे ? शाहरुख खान की फिल्ममेकर दोस्त ने किया साइन !

Share it now

पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा अपने खेल ही नहीं, निजी जिंदगी को लेकर भी खूब चर्चा में रह चुकी हैं. शोएब मलिक से तलाक के बाद उनका नाम क्रिकेटर मोहम्मद शमी के साथ जुड़ा था, पर पिता ने सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया. सानिया मिर्जा अकेले ही बेटे की परवरिश कर रही हैं. यह तो ज्यादातर लोग जानते हैं कि सानिया मिर्जा के बॉलीवुड वालों के साथ काफी अच्छे रिश्ते हैं. उनकी बेस्टफ्रेंड कोई और नहीं, बल्कि करोड़पति डायरेक्टर फराह खान हैं. शाहरुख खान की दोस्त फराह खान ने सानिया मिर्जा के बेटे इजहान को लॉन्च करने का वादा किया है.

दरअसल फराह खान फिल्में बनाने के साथ ही इस वक्त ‘सेलिब्रिटी मास्टर शेफ’ को जज भी कर रही हैं. साथ ही उनका अपना यूट्यूब पर कुकिंग चैनल भी है. फराह खान के चैनल को 13.1 लाख लोग सब्सक्राइब कर चुके हैं. वहीं 147 वीडियो उन्होंने अपने चैनल पर अपलोड किए हैं. हाल ही में फराह खान के घर उनकी बेस्टफ्रेंड सानिया मिर्जा पहुंची थीं.

सानिया के बेटे को लॉन्च करेंगी फराह खान?
सानिया मिर्जा ने फराह खान के चैनल के लिए कुकिंग की. वहीं, फराह ने उनके लिए फेवरेट चिकन 65 बनाया था. इस दौरान फराह खान ने सानिया के बेटे को कहा कि- भूलना मत मैं तुम्हें लॉन्च करूंगी, तू मेरा हीरो. ऐसे में सानिया मिर्जा ने भी एक किस्सा सुनाया. वो कहती हैं कि- जब फराह पहली बार उनके बेटे इजहान को देखने आईं थी, तो उस वक्त 10 रुपये का नोट दिया था. इस दौरान फराह खान ने कहा था कि मैं इसे लॉन्च करूंगी.

फराह खान आगे खुद कहती दिखी कि वो साइनिंग अमाउंट था. हालांकि, यह पूरा किस्सा वो हंसी मजाक में सुना रहे थे. ऐसा हो सकता है कि आगे जाकर बिल्कुल फराह खान अपने बेस्ट फ्रेंड के बेटे को लॉन्च करे, पर फिलहाल ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि वो कब बॉलीवुड डेब्यू करेंगे. सानिया मिर्जा भी अपने बेटे को फिल्मों में भेजना चाहती हैं या नहीं, उन्होंने कुछ नहीं बताया. लेकिन पुराना किस्सा शेयर किया है. इस दौरान सानिया मिर्जा के साथ उनकी बहन अनम मिर्जा भी मौजूद थीं.

फराह खान और पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा बेहद करीबी दोस्त हैं. दोनों अक्सर साथ में दिखते हैं. इतना ही नहीं, कपिल शर्मा के शो में भी साथ पहुंच चुकी हैं. हाल ही में दोनों चिकन बनाती नजर आईं. फराह खान के इस एपिसोड को 21 घंटे में 11 लाख लोग देख चुके हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *