गर्मी शुरू होते ही किसानो की बढ़ी परेशान एक चिंगारी और जलकर राख हो गई कई बीघा गेहूं की फसल !

Share it now

मेरठ में सोमवार को गेहूं के खेत में आग लगने से लगभग 7 बीघा खड़ी पकी फसल जलकर राख हो गई. बताया जाता है कि खेत में फसल कटाई की तैयारी चल रही थी, तभी हाई टेंशन तार में स्पार्किंग के चलते अचानक आग भड़क उठी. आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते उसने पूरे खेत को अपनी चपेट में ले लिया.

जानकारी के मुताबिक खेत के ऊपर से गई हाई टेंशन लाइन में अचानक स्पार्किंग हुई, जिससे आग लग गई. आग फैलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की. ग्रामीणों की मेहनत से कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक पूरी फसल जल चुकी थी.

आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड को भी दी गई थी. किसान ज़ाहिद का कहना है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके तक पहुंचने में काफी लेट हो गई थी. ग्रामीण जब आग बुझा चुके थे, तब फायर ब्रिगेड की गाड़ियां गांव के लिए निकली थीं. जिसके बाद स्थानीय पुलिस द्वारा गाड़ियों को रास्ते से लौटा दिया गया.

ग्रामीण इज़हार ने बताया कि आग इतनी तेज थी कि आसपास के सभी लोगों ने मिलकर पानी और मिट्टी की मदद से आग को नियंत्रित कर लिया. किसान का कहना है कि उसे काफी आर्थिक नुकसान हुआ है. ऐसे में प्रशासन द्वारा मदद किया जाएगा.

वहीं आग लगने की जानकारी लगते ही मौके पर अन्य बड़े अधिकारी भी पहुंच गए. जिसके बाद उन्होंने फसल की नुकसान का आकलन किया. अधिकारियों का कहना है कि फसल नुकसान का आकलन कर लिया गया है. शासन को जानकारी दी जाएगी, इसके बाद मुआवजा दिलवाया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *