उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. दरअसल, बीते रविवार को यहां एक शख्स की लाश रेलवे लाइन के किनारे मिली थी. पुलिस इसकी जांच-पड़ताल कर ही रही थी कि तभी घर में इस शख्स की पत्नी की भी लाश मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया. जिसके बाद पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंचती है और छानबीन करती है.
इस दौरान पुलिस को महिला की लाश के पास से एक कागज का छोटा सा टुकड़ा मिलता है, जिसपर लिखा होता है-‘मैंने अपनी पत्नी का मर्डर किया है, इसमें किसी दूसरे का हाथ नहीं है, ये काम सिर्फ मैंने किया है क्योंकि कैरेक्टरलेस हो गई थी. वह भागकर पूरे घर को फंसाना चाहती थी.’ इसमें सबसे आखिर में लिखा है- ‘जितेंद्र कुशवाहा…’
आपको बता दें कि ये वही जितेंद्र कुशवाहा था जिसकी बॉडी पुलिस को रेलवे लाइन के किनारे मिली थी. आशंका जताई जा रही है कि जितेंद्र ने अपनी पत्नी देवी कुशवाहा की हत्या करने के बाद ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली.
पुलिस भी प्रथम दृष्टया जितेंद्र के ट्रेन से कट कर मरने की बात कह रही है. वहीं, पत्नी देवी कुशवाहा की हत्या किसने की व कागज पर किसकी हैंड राइटिंग है… उसके पति मृतक जितेंद्र कुशवाहा की या अन्य किसी की, इन सभी बिंदुओं पर पुलिस बहुत ही बारीकी से तफ्तीश में जुटी है. फिलहाल, पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट मिलने पर पुलिस आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.
देवरिया के सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम माथापार निवासी जितेंद्र कुशवाहा (32) अपनी पत्नी देवी कुशवाहा के साथ गुजरात में रहता था. वहीं, कपड़े की फैक्ट्री में दोनों बुनाई (मजदूरी) का काम करते थे. बीते 11 मई को दोनों गांव आए थे और 25 मई को यह घटना हो गई
जितेंद्र की 10 साल पहले शादी हुई थी और उनके कोई संतान नहीं है. घर में कोई अन्य सदस्य भी नहीं है. जो अन्य भाई हैं वह अलग-अलग मकान में रहते हैं.
पुलिस का बयान
मामले में सलेमपुर थाने के सीओ दीपक शुक्ला ने बताया सुबह हमें सूचना मिली कि ग्राम बुद्धिराम गढ़वा में रेलवे ट्रैक के किनारे एक शव पड़ा हुआ है, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची तो उसकी पहचान जितेंद्र कुशवाहा निवासी महथापार के रुप में हुई. पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही थी कि तभी सूचना प्राप्त हुई कि मृतक की पत्नी का शव उसके घर के अंदर बिस्तर पर पड़ा हुआ है. जिस पर सलेमपुर पुलिस महिला आरक्षी, फॉरेंसिक टीम और नायब तहसीलदार के साथ घटनास्थल पर पहुंची.
वहां महिला आरक्षी द्वारा तलाशी लिए जाने पर शव में कपड़े के बीच में एक कागज का टुकड़ा प्राप्त हुआ जिस पर मृतक जितेंद्र द्वारा लिखा गया था कि ‘मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है, इसमें किसी दूसरे का कोई हाथ नहीं है.’ फॉरेंसिक टीम द्वारा कागज के टुकड़े व अन्य साक्ष्यों को कब्जे में लिया गया है. इसकी जांच की जा रही है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है व अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है.