कॉमेडी का नाम सुनते ही हमारे चेहरे पर एक अलग सी मुस्कान आ जाती है चाहे कितने भी दुखी हो हम हस देते है लेकिन क्या आप ऐसे कॉमेडी सुना है जिसे आप अपना आपा खो दो जी है आपको बता दे समय रैना के शो इंडिया गॉट लैटेंट में अपूर्वा मखीजा और रणवीर अल्लाहाबादिया ने ऐसे कॉमेडी किया है जिसे आपको हसी नहीं आएगी आपको घुसा आएगा जी है आपको बता दे अपूर्वा मखीजा और रणवीर को लेकर देश भर में लोग के आंखों में गुस्सा है लोग सोशल मीडियो पर पोस्ट पर के अपूर्वा मखीजा, रणवीर अल्लाहाबादिया को बॉयकॉट कर रहे है तो वही रणवीर अल्लाहाबादिया के घर मुंबई पुलिस ने समान भेज दिया है लेकिन बताया जा रहा उनके घर पर ताला लगा हुआ है तो वही दूसरी तरफ समय रैना अपने शो इंडिया गॉट लैटेंट के सारे एपिसोड डिलीट कर दिया है तो वही अब कंटेंट क्रिएटर अपूर्वा मखीजा, रणवीर अल्लाहाबादिया और समय रैना के साथ विवादों में घिरी हुई हैं. अपूर्वा को ‘द रेबेल किड’ के नाम से भी जाना जाता है. अपूर्वा इंटरनेशल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स(आईफा) की ब्रांड एम्बेसडर थीं, लेकिन विवादों में घिरने के बाद से उन्हें हटा दिया गया है. आईफा अवॉर्ड्स राजस्थान के जयपुर में अगले महीने होने वाला है. यह डिसीजन कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब शो ‘इंडिया गॉट लैटेंट’ के एक एपिसोड में अपूर्वा मखीजा भी थीं, जब रणवीर अल्लाहाबादिया ने पेरेंट्स सेक्स पर विवादित कमेंट किया था
अपूर्वा मखीजा को आईफा के साथ-साथ राजस्थान टूरिज्म के कोलाबोरेशन में एक शूट भी करना था. लेकिन अब अपूर्वा का आईफा की एम्बसेडर लिस्ट से नाम हटा लिया गया है. राजस्थान टूरिज्म ने यह एक्शन लिया है. रिपोर्ट में राजस्थान की पर्यटन मंत्री और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के कार्यालय से जारी आधिकारिक बयान का हवाला देते हुए कहा गया है, “IIFA की ओर से कहा गया है कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा माखीजा का नाम IIFA एंबेसडर की सूची से हटा दिया गया है.”
करणी सेना ने दी थी धमकी
बयान में आगे कहा गया, “अब वह (अपूर्वा मखीजा) आधिकारिक तौर पर IIFA एंबेसडर की लिस्ट का हिस्सा नहीं हैं.” बता दें यह कार्रवाई करणी सेना द्वारा धमकी दिए जाने के बाद की गई है. इस महीने के आखिरी में उदयपुर में IIFA शो से संबंधित अपूर्वा को शूटिंग करनी थी. करनी सेना ने इस शूटिंग को रोकने और इसका विरोध करने की धमकी दी थी.
अश्लीलता को बढ़ावा देने का आरोप
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, करणी सेना ने कहा कि अश्लीलता को बढ़ावा देने वाले किसी भी व्यक्ति को न केवल विरोध का सामना करना पड़ेगा, बल्कि शारीरिक रूप से क्षति का भी सामना करना पड़ेगा. करणी सेना ने आगे चेतावनी दी कि ऐसे व्यक्तियों का एयरपोर्ट पर ही बहिष्कार किया जाएगा और उन्हें राज्य में घुसने नहीं दिया जाएगा.