इस संडे टूटने वाले है बॉक्सऑफिस के सारे रिकार्ड्स, टाइगर बनकर दहाड़ेंगे आ रहा है सिकन्दर !

Share it now

सलमान खान की फिल्म सिकंदर ईद 2025 के मौके पर रिलीज हो रही है. इसके जरिए सलमान खान साल 2024 की भी कमी को पूरा करेंगे. साल 2024 में वे ईद के मौके पर नहीं आ सके थे. लेकिन इस बार सलमान खान ईद पर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. उनकी फिल्म सिगंदर जोर-शोर के साथ रिलीज हो रही है. फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदें हैं. कुछ लोग तो इस फिल्म को रिलीज के पहले से ही सलमान खान की पहली 1000 करोड़ी फिल्म मान बैठे हैं.

फिल्म ऐसे मौके पर आ रही है जब आने वाले एक हफ्ते तक इसका सामना किसी दूसरी बॉलीवुड फिल्म के साथ नहीं है. हां साउथ की फिल्म ल्यूसीफर 2 जरूर सलमान के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकती है. लेकिन सलमान भी अपनी इस फिल्म को सनडे के मौके पर रिलीज कर रहे हैं. और सनडे बॉक्स ऑफिस के लिहाज से सलमान के लिए लकी रहा है. आइये जानते हैं कैसे.

सलमान खान का सनडे का फनडा
दरअसल सलमान खान अपनी फिल्म सिकंदर को 30 मार्च 2025 को ईद के खास मौके पर ला रहे हैं. इस दिन सनडे पड़ रहा है. और अगर इतिहास के पन्ने को उठाकर देखें तो संडे का दिन सलमान के लिए पहले से ही बेहद खास रहा है. इस दिन सलमान की लॉटरी जरूर लगती है.

दरअसल सलमान खान के अब तक के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म टाइगर 3 है. इस फिल्म की खास बात ये है कि ये फिल्म सनडे को ही आई थी और आते ही छा गई थी. तरण आदर्श की रिपोर्ट की मानें तो सलमान खान की टाइगर 3 ने ओपनिंग डे पर 43 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. ये उनके अब तक के करियर का पहले दिन का सबसे बड़ा कलेक्शन था. और ऐसा माना जा रहा है कि सिकंदर फिल्म से अब सलमान खान अपना संडे का सबड़े बड़ा रिकॉर्ड संडे के दिन ही तोड़ने जा रहे हैं. वैसे तो टाइगर 3 दिवाली पर आई थी लेकिन ईद पर भाईजान की फिल्मों के क्रेज को अंडरस्टिमेट नहीं किया जा सकता है. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है.

आमिर संग ब्लॉकबस्टर देने वाला अब सलमान के साथ
ए आर मुरुगदास के निर्देशन में बन रही सिकंदर को लेकर बज काफी ज्यादा है. वे पहले आमिर खान के साथ गाजनी लेकर आए थे और आमिर की इस फिल्म को बहुत पसंद किया गया था. अब सभी बेसब्री से भाईजान को ईद के मौके पर थिएटर्स में देखने का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.

ऐसे में देखने वाली बात होगी कि दुनियाभर में इस फिल्म का कलेक्शन कितना जाता है. क्या इस फिल्म में साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्म बनने का दम है. ये सारी बातें कुछ ही दिनों में पता चल जाएंगी. फिल्म में सलमान के अलावा रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी समेत कई सारे स्टार्स हैं. फिल्म में बाहुबली में कटप्पा का रोल प्ले करने वाले एक्टर सत्यराज भी मौजूद हैं. वे फिल्म में लीड विलेन बने हैं.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *