जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर गोली चलाने वाले आतंकवादियों के स्केच जारी कर जाँच शुरू !

Share it now

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद जांच एजेंसियों से जांच शुरू कर दी है. यहां के जंगलों में राष्ट्रीय रायफल्स, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस मिलकर बड़ा सर्च ऑपरेशन चला रही है. जांच एजेंसियों ने पहलगाम हमले के 3 गुनहगारों के स्केच जारी कर दिए हैं. इस बीच आतंकियों की एक फोटो भी सामने आई है जिसमें वो हथियारों के साथ दिख रहे हैं.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) हमले की जांच कर रही है. इसकी एक टीम श्रीनगर पहुंच भी गई है. शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि इन आतंकवादियों की कोशिश कई विदेशी पर्यटकों की भी हत्या करनी थी. दावा किया जा रहा है कि आतंकवादी मुजफ्फराबाद और कराची से लगातार संपर्क में थे.

आतंकवादियों के स्केच भी जारी
इस बीच जांच एजेंसियों ने 3 आतंकवादियों के स्केच जारी किए हैं, इन हमलावरों में 2 स्थानीय आतंकी बताए जा रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि ये आतंकवादी सेना की ड्रेस में पहलगाम पहुंचे थे. जांच एजेंसियों ने चश्मदीदों से बातचीत के आधार पर यह स्केच तैयार किया है. इन आतंकवादियों के नाम हैं आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा.

आतंकी हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का दौरा किया. श्रीनगर के बाद अमित शाह पहलगाम भी गए और घटनास्थल का दौरा भी किया. मृतकों को श्रद्धांजलि देने के बाद गृह मंत्री शाह ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए कहा, “भारी मन से पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. भारत आतंक के आगे नहीं झुकेगा. इस कायराना आतंकी हमले के दोषियों को बख्शा भी नहीं जाएगा.”

जांच एजेंसियों ने 3 आतंकियों के स्केच जारी कर दिए हैं.

दक्षिण कश्मीर के पहलगाम के पास मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से चर्चित पर्यटन स्थल बैसरन में कल मंगलवार को दोपहर 2.30 बजे के करीब करीब 6 आतंकवादियों ने अचानक हमला कर दिया था जिसमें 26 लोग मारे गए जबकि कई अन्य घायल हो गए. मरने वालों में ज्यादातर पर्यटक थे.

अब्दुल्ला सरकार का मुआवजे का ऐलान
जम्मू कश्मीर सरकार ने पहलगाम हमले को लेकर मुआवजे का ऐलान कर दिया है. सरकार ने हमले में मारे गए हर व्यक्ति के परिवार को आज बुधवार को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि कोई भी धनराशि अपनों के जाने की भरपाई नहीं कर सकती, लेकिन जम्मू कश्मीर सरकार मृतकों के परिवारों के लिए 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाने का ऐलान करती है.

मुख्यमंत्री उमर ने हमले में गंभीर रूप से घायलों के लिए 2-2 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों के लिए 1-1 लाख रुपये देने का ऐलान किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *