उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में समधी और समधन की कथित लव स्टोरी में अब ममता के दामाद गौरव की एंट्री ने मामला और पेचीदा बना दिया है. दामाद गौरव ने कहा कि उसकी मां इस पूरे घटनाक्रम से बहुत परेशान हैं, क्योंकि उसकी सास ममता ने उसके पिता शैलेंद्र को वश में कर लिया है.
गौरव ने खुलासा किया कि उसने दो साल पहले ही अपने ससुर सुनील को इस बारे में बताया था, लेकिन उन्होंने ममता पर भरोसा किया. अब हालात यह हो गए हैं कि उसके माता-पिता अलग-अलग रह रहे हैं.
दामाद ने सास और पिता पर लगाए गंभीर आरोप
यह मामला अब सिर्फ पारिवारिक विवाद नहीं, बल्कि रिश्तों, भरोसे और सामाजिक मर्यादा से जुड़ा सवाल बन गया है. एक तरफ ममता ने अपने पति सुनील पर मारपीट और मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं, तो वहीं पति, बेटा और दामाद ममता के चरित्र पर गंभीर सवाल उठा रहे हैं.
वहीं ममता के पति ट्रक ड्राइवर सुनील कुमार का कहना है कि वो मैं महीनों घर नहीं आता, फिर मारपीट कैसे कर सकता हूं? उन्होंने यह भी कहा कि ममता पहले भी तीन बार समधी शैलेंद्र के साथ भाग चुकी है, लेकिन हर बार मैंने उसे माफ किया.
ममता 11 अप्रैल को शैलेंद्र के साथ फरार हुई थी
बता दें, ममता के चार बच्चे हैं और उसकी बेटी की शादी 2022 में शैलेंद्र के बेटे गौरव से हुई थी. अब ममता 11 अप्रैल को शैलेंद्र के साथ कार में बैठकर फरार हो गई.