अलीगढ़ में दरोगा ने किया खाकी को किया शर्मसार,दरोगा से मांगी मदद तो जवाब मिला ‘तू पहले मेरे साथ संबंध बना !

Share it now

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक महिला ने दारोगा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का आरोप है कि मदद की गुहार के बदले दरोगा उसे अपने कमरे पर बुलाने का दबाव बनाने लगा. वॉयस मैसेज भेजने के साथ ही उसके व्हाट्सएप पर अश्लील वीडियो के लिंक भी भेजे. खाकी वर्दी पहने दरोगा की करतूत पीड़िता ने अपने ही पड़ोस में रहने वाली एक महिला सिपाही को बताई. दारोगा को जब इस बारे में पता चला को वो आगबबूला हो गया.

आरोप है कि दरोगा पुलिस लेकर उसके घर पहुंच गया. फिर उसे धमकाने लगा. दरोगा ने जो वॉइस रिकॉर्डिंग महिला को भेजी हैं, उनमें कहा है- तुम मेरे साथ एक बार संबंध बना लो, मैं तुम्हारी पूरी मदद करूंगा. मामला हरदुआगंज थाने का है. आरोपी इसी थाने में दारोगा है.

महिला का आरोप है कि दरोगा ने खाकी वर्दी की आड़ में उसके साथ जबरन दुष्कर्म करने की भी कोशिश की है. पीड़ित महिला द्वारा दरोगा पर लगाए गए गंभीर आरोप के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस के उच्च अधिकारियों ने मामले में संज्ञान लेते हुए सीओ अतरौली सृजना सिंह कों जांच अधिकारी नियुक्त कर इस मामले की जांच शुरू कर दी.

15 साल की उम्र में कर दी थी शादी

जानकारी के मुताबिक, 30 साल की पीड़ित महिला हरदुआगंज इलाके की रहने वाली है. परिजनों ने 15 साल की उम्र में उसकी शादी जनपद हाथरस के थाना सासनी क्षेत्र के गांव खिटोली निवासी 40 वर्षीय राकेश से कर दी थी. साल 2017 में वह पति से अलग हो गई थी और उसी के गांव के एक व्यक्ति राजू से प्रेम प्रसंग होने के चलते कोर्ट मैरिज कर ली थी. वह उसे लेकर पिछले 8 वर्षो से दिल्ली में रह रहा था और उससे दो बच्चे भी हैं.

26 जनवरी से पति गर्लफ्रेंड संग लापता

महिला के अनुसार, पिछले दिनों हरियाणा राज्य के जनपद पलवल के मोहाना थाना क्षेत्र के भूड़ कॉलोनी निवासी सुंदरी से उसके पति राजू के अवैध संबंध हो गए. इसका पता जब पीड़िता को लगा तो वो बच्चों को लेकर मायके आ गई. 26 जनवरी को उसे किसी से पता चला कि उसका पति राजू अपनी गर्लफ्रेंड सुंदरी को लेकर कहीं भाग गया है. महिला तभी से पति की तलाश कर रही है. थक हारकर उसने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट हरदुआगंज थाने में लिखवाई. तभी से दारोगा दिनेश उसे परेशान कर रहा है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *