उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक बड़ा हादसा हो गया. जहां तेज आंधी के दौरान एक घर की छत गिर गई. जिससे एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई. सूचना लगते ही बचाव दल भी मौके पर पहुंच गया और मलबे में दबे लोंगो को बाहर निकाला. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.
अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार शाम को जिले में तेज आंधी के दौरान एक घर की छत गिरने से एक परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई. घटना लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में हुई. इस घटना में एक मां और उसकी नौ महीने की बेटी की मौत हो गई, जबकि परिवार के तीन अन्य सदस्यों की भी मौत हुई है.
घटना की सूचना लगते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और मलबे के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला. एसएचओ सुभाष चंद्र गौतम ने बताया कि छत गिरने से परिवार के दो सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन अन्य को रेस्क्यू के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां तीनों ने दम तोड़ दिया.
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि तेज आंधी के दौरान घटनास्थल पर स्थित पड़ोसी की दीवार रुखसार के घर की छत पर गिर गई, जिससे रुखसार की भी छत गिर गई और हादसा हो गया. आपको बता दें कि दिल्ली के दयालपुर में भी एक बड़ा हादसा हो गया. जहां देर रात चार मंजिला इमारत गिर गई. जिससे 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि दबे हुए 18 अन्य लोगों को बाहर निकाल लिया गया है.