उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने हाईस्कूल (कक्षा 10वीं) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है. बाराबंकी जिले के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर जिले को गर्व का मौका दिया है. इस बार हाईस्कूल परीक्षा में अभिषेक कुमार यादव ने 97.67% अंक प्राप्त कर प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है. वहीं जिले की कई छात्राओं ने भी टॉप 10 में अपनी जगह बनाकर बेटियों की ताकत का संदेश दिया है.
अभिषेक यादव ने 97.67% अंकों के साथ प्रदेश में पाया दूसरा स्थान
सरस्वती विद्या मंदिर, रामसनेहीघाट के छात्र अभिषेक कुमार यादव ने हाईस्कूल परीक्षा में 97.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश टॉपर लिस्ट में दूसरा स्थान पाया है. अभिषेक के पिता एक निजी विद्यालय में शिक्षक हैं. आर्थिक तंगी के चलते स्कूल मैनेजमेंट ने उनकी फीस माफ कर दी थी.
स्कूल के प्राचार्य देवेंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि अभिषेक ने ‘मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा’ पास कर विद्यालय शुल्क से राहत पाई थी. आज अभिषेक की सफलता पूरे जिले के लिए प्रेरणा बन गई है.
बेटियों ने भी मारी बाजी, टॉप 10 में छाईं बाराबंकी की छात्राएं
आसमा फातिमा जैदी (श्री साईं इंटर कॉलेज, लखपेड़ाबाग) ने 10वीं में 97.33% अंकों के साथ प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया. उनके पिता आरिज़ जैदी स्टेशनरी की दुकान चलाते हैं और बेटी की इस उपलब्धि पर बेहद गर्वित हैं.
गदीर फातिमा और सारिका पांडे (महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज) ने 97% अंक हासिल कर छठवां, शुभी वर्मा (एसएसएमआईसी, फतेहपुर) 96.83%, सातवां स्थान, वर्तिका वर्मा (श्री साईं इंटर कॉलेज) ने 96.50% नौवां, कलश वर्मा (महारानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल इंटर कॉलेज) और सागुफ़ी मालिक (द मॉडल एकेडमी, जैदपुर) ने 96.33% अंकों के साथ दसवां स्थान प्राप्त किया है.
12वीं में भी बाराबंकी के छात्रों का जलवा
यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में अंशिका तिवारी (महारानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल इंटर कॉलेज) ने 96% अंक प्राप्त कर प्रदेश में पांचवां स्थान हासिल किया, जबकि कलश वर्मा ने दसवां स्थान पाया. हर साल टॉपर देने वाले श्री साईं इंटर कॉलेज के प्रबंधक सुरेंद्र वर्मा और नवनीत तिवारी ने इस सफलता का श्रेय छात्रों की मेहनत और शिक्षकों की समर्पित तैयारी को दिया. बाराबंकी के छात्रों ने इस वर्ष यूपी बोर्ड परीक्षा में जो प्रदर्शन किया है, वह न केवल प्रेरणादायक है बल्कि यह दर्शाता है कि कड़ी मेहनत, सही मार्गदर्शन और इच्छाशक्ति से हर चुनौती को पार किया जा सकता है, चाहे हालात कैसे भी हों.