रजिस्ट्री का बहाना देकर महिला से निकाहनामे पर करवा लिया दस्तखत,महिला की बहने भी साजिश में शामिल !

Share it now

राजधानी लखनऊ (Lucknow) में एक महिला के साथ धोखाधड़ी कर निकाह कराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि एक व्यक्ति ने रजिस्ट्री के बहाने उससे निकाहनामे पर हस्ताक्षर करवा लिए. महिला की शिकायत पर कैसरबाग पुलिस ने आरोपी समेत तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है

जानकारी के अनुसार, पीड़िता चिनहट क्षेत्र की रहने वाली है. उसने पुलिस से की गई शिकायत में आरोप लगाया है कि मुसैफ नाम के व्यक्ति ने उसके साथ धोखा किया. पीड़िता के अनुसार, आरोपी मुसैफ ने पहले रजिस्ट्री का बहाना बनाया और दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवा लिए, लेकिन बाद में पता चला कि वह दस्तावेज निकाहनामा था. महिला का आरोप है कि जब उसने इस बात का विरोध किया तो आरोपी ने उस पर मानसिक दबाव बनाया और निकाह को कबूल करने के लिए मजबूर किया.

इस मामले में पीड़िता की दो बहनों की भी भूमिका सामने आई है. महिला का कहना है कि दोनों बहनों ने मिलकर मुसैफ का साथ दिया और उसे अंधेरे में रखकर पूरी साजिश को अंजाम दिया. इस पूरे मामले में पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर मुसैफ और उसकी दोनों बहनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. कैसरबाग थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *