‘लप्पू सा सचिन, झिंगुर सा लड़का’ बोलने वाली मिथिलेश भाटी ने सीमा हैदर पर प्रहार !

Share it now

‘लप्पू सा सचिन, झिंगुर सा लड़का’ बोलने वाली ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रहने वाली मिथिलेश भाटी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. मिथिलेश ने अब पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सीमा हैदर और पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला है.

दरअसल, मिथिलेश भाटी ने ‘आजतक’ से बातचीत में पाकिस्तान को ‘कायर’ करार देते हुए कहा कि निर्दोष लोगों पर हमला करना उसकी फितरत है. उन्होंने कहा, पाकिस्तान का कोई भी आदमी कभी किसी का अपना नहीं हो सकता. सीमा हैदर पाकिस्तान की बेटी है, उस पर भरोसा करना ही गलती है. मिथिलेश ने यह सवाल भी उठाया कि जिस तरह सीमा हैदर हर छोटी-बड़ी बात पर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालती है, उस आदत के बावजूद उसने पहलगाम हमले जैसे बड़े मुद्दे पर एक शब्द क्यों नहीं कहा?

उन्होंने आगे कहा कि जिस दिन हमला हुआ, उसी दिन सीमा हैदर ने अपने बच्चों के साथ तिरंगा फहराते हुए वीडियो डाला. मिथिलेश ने इसे दिखावटी देशभक्ति करार दिया और कहा कि ऐसे नाटकों से देशभक्ति साबित नहीं होती. सीमा हैदर के सनातनी होने के दावों पर भी मिथिलेश ने तंज कसते हुए कहा, कोई भी असली हिंदू अपने कमरे में मंदिर और मूर्तियों की नुमाइश नहीं करता. ये सब उसकी नौटंकी का हिस्सा है.

सीमा हैदर को बताया पाकिस्तान का कचरा

उन्होंने यह भी दावा किया कि शायद सीमा को उसके वकील एपी सिंह ने मना किया है कि वह इस हमले पर कुछ न कहे, इसलिए वह चुप बैठी है. वहीं, मिथिलेश ने सरकार से अपील करते हुए कहा, सीमा हैदर पाकिस्तान का कचरा है, उसे वापस पाकिस्तान भेज देना चाहिए. भारत में ऐसे लोगों की कोई जगह नहीं है.

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *