वाराणसी में महंत के घर चोरो ने पुश्तैनी गहने और कैश चोरी कर CCTV में झोला लेकर जाते दिखे !

Share it now

वाराणसी में संकटमोचन मंदिर के महंत विशंभर नाथ मिश्रा के घर करोड़ों रुपये की चोरी हुई है. बताया जा रहा है कि महंत के घर से तीन पीढ़ियों के पुश्तैनी गहने और कैश पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है. इसकी खबर महंत को तब लगी जब उनके घर के नौकर ने उन्हें फोन से इसकी सूचना दी. जिसके बाद महंत ने दिल्ली से वापस आकर चोरी की शिकायत संबंधित भेलूपुर थाने की पुलिस में दी.

आपको बता दें कि महंत विशंभर नाथ मिश्रा आईआईटी बीएचयू के प्रोफेसर भी हैं. उनके भेलूपुर थाना क्षेत्र के तुलसी घाट स्थित आवास पर चोरों ने पुश्तैनी गहने और लाखों रुपये कैश पर हाथ साफ कर दिया. मामले की जांच के लिए मौके पर पहुंची थाने की पुलिस और SOG टीम ने सीसीटीवी कैमरा को खंगाला, जिसमें चोर हाथ में झोला लेकर निकलते दिखाई पड़ रहे हैं.

मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल करती हुई
दरअसल, वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के ठीक गंगा घाट किनारे तुलसी घाट पर काशी के प्रसिद्ध संकटमोचन मंदिर के महंत और आईआईटी बीएचयू में प्रोफेसर विशंभर नाथ मिश्रा का आवास है. आवास से चंद कदम की दूरी पर अस्सी पुलिस चौकी भी है. लेकिन जैसे ही आज दिल्ली से वापस लौटे महंत विशंभर नाथ मिश्रा ने अपने आवास के पहले तल पर मौजूद कमरे के खुले गेट और कमरे में मौजूद अलमारी और टूटे लॉकर की जानकारी पुलिस को दी तो महकमे अफरा तफरी मच गई. कुछ ही देर में तमाम आला अधिकारी और कई थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गई.

महंत अपनी पत्नी के इलाज के सिलसिले में दिल्ली गए हुए थे और जैसे ही चोरी की सूचना उन्हें अपने नौकर से मिली वैसे ही वे सोमवार रात लौट आए. आलमारी और लॉकर से लाखों रुपये नगद गायब थे तो वहीं पुश्तैनी जेवरात भी गायब हो चुके थे.

पुलिस ने रविवार सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 के बीच का सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया तो उसमें तीन युवक हाथों में झोला लेकर बाहर जाते दिखाई पड़ रहे हैं. चोरी की वारदात को लेकर डीसीपी काशी गौरव बंसवाल ने बताया कि चोरी रविवार दिन में 11:00 से 1 के बीच में हुई है और शक पुराने नौकरों पर हैं, जो पहले भी चोरी की हरकतों की वजह से निकाले जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि मिली शिकायत के अनुसार, चोरी में पुश्तैनी गहने और लाखों रुपये कैश गायब होने की बात बताई गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *