सिनेमा की दुनिया में कहा जाता है कि हर शुक्रवार को नया स्टार पैदा होता है और शुक्रवार ही वो दिन भी है जब बड़े-बड़े सितारों की चमक फीकी पड़ जाती है. पर बॉलीवुड में कुछ सितारे ऐसे हैं, जो इस बात को कई बार झुठला चुके हैं. इनमें सलमान खान, अक्षय कुमार और सनी देओल जैसे ऑल टाइम हिट एक्टर्स का नाम शामिल हैं. ये तीनों बॉलीवुड के उन सितारों में से हैं, जिनकी फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतज़ार करते हैं. इसलिए जब इनकी फिल्में आती हैं, तो फ्लॉप फिल्में भी करोड़ों का कारोबार करने में कामयाब रहती हैं. अब एक बार फिर ये तीनों सुपरस्टार्स 20 दिनों के अंदर बॉक्स ऑफिस पर हलचल पैदा करने के लिए तैयार हैं.
सलमान खान, सनी देओल और अक्षय कुमार एक दूसरे के बेहद अच्छे दोस्त माने जाते हैं. तीनों में जो लगाव देखा जाता है वो किसी असली भाई से कम नहीं. जब भी ये तीनों सितारे एक दूसरे से मिलते हैं तो इनकी बॉन्डिंग साफ दिखाई देती है. गदर 2 की रिलीज के बाद सलमान और सनी की दोस्ती की गहराई देखने को मिली थी. अब बॉलीवुड के ये ‘तीनों भाई’, तबाही बनकर बॉक्स ऑफिस हिलाने वाले हैं. सलमान खान की ‘सिकंदर’, सनी देओल की ‘जाट’ और अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 एक लाइन से आने वाली हैं.
30 मार्च को ‘सिकंदर’ आ रही
सलमान खान की ‘सिकंदर’ 30 मार्च को रिलीज होने वाली है. ईद और गुड़ी पाड़वा के मौके पर फिल्म को रविवार को रिलीज किया जा रहा है. फिल्म का निर्देशन एआर मुरुगादॉस ने किया है और इसमें सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल लीड रोल में नजर आने वाली हैं. वहीं फिल्म में सत्यराज विलेन के रोल में हैं. फिल्में में शरमन जोशी और अंजनि धवन जैसे कलाकार भी हैं.
10 अप्रैल को सनी देओल की ‘जाट’
10 अप्रैल को सनी देओल ”जाट” से बॉक्स ऑफिस तूफान लाने वाले हैं. गदर 2 की बंपर सक्सेस के बाद सनी की ये पहली फिल्म है. ये भी साउथ और नॉर्थ का कॉम्बिनेशन है. फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है और इसमें रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह विलेन के रोल में हैं. फिल्म में रेजिना कसैंड्रा, सयामी खेर और राम्या कृष्णन जैसे कलाकार अहमल रोल में हैं.
‘केसरी: चैप्टर 2’ कब रिलीज होगी
20 दिनों में जो तीसरी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आने वाली है वो है अक्षय कुमार की ‘केसरी: चैप्टर 2’. अक्षय की इस फिल्म का भी लंबे वक्त से इंतज़ार हो रहा है. फिल्म में अक्षय के अलावा अनन्या पांडे और आर माधवन भी दिखाई देंगे.
खतरे में कई रिकॉर्ड
विकी कौशल की ‘छावा’ के अलावा इस साल अब तक बॉलीवुड में कोई और फिल्म कमाल नहीं दिखा सकी है. अक्षय की ‘स्काई फोर्स’ भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. ऐसे में सलमान खान, सनी देओल और अक्षय कुमार जिस तरह से 20 दिनों के अंदर अपनी तीन बड़ी फिल्में लेकर आ रहे हैं, उससे साफ है कि कई पुराने रिकॉर्ड खतरे में हैं और बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसा बरसने वाला है.