ऑस्ट्रेलिया का ये खिलाड़ी भिड़ेगा भाईजान से, इस फिल्म में नज़र आयंगे दोनों साथ !

Share it now

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. वहीं दूसरी और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने अपने भारतीय फैन्स को बड़ा सरप्राइज दे दिया है. डेविड वॉर्नर शुरुआत से ही साउथ फिल्मों के काफी बड़े फैन रहे हैं. वो और उनके बच्चे अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ के गानों पर डांस करते हुए नजर आ चुके हैं. फैन्स लंबे वक्त से डिमांड कर रहे थे कि डेविड वॉर्नर जल्द ही किसी साउथ फिल्म में दिखे. अब ऐसा होने वाला है, क्योंकि वो साउथ की एक बड़ी फिल्म में दिखाई देंगे.

डेविड वॉर्नर की भारतीय गानों पर रील्स अक्सर वायरल होती रहती हैं. जल्द ही वॉर्नर इंडियन सिनेमा में डेब्यू करने वाले हैं. 123 तेलुगु डॉट कॉम पर एक खबर छपी. इससे पता लगा कि डेविड वॉर्नर Nithiin की एडवेंचर कॉमेडी एंटरटेनर Robinhood में दिखाई देने वाले हैं. जिस पिक्चर से वो डेब्यू कर रहे हैं, वो 28 मार्च को रिलीज होगी. वहीं इसके एक या दो दिन बाद सलमान खान की ‘सिकंदर’ भी सिनेमाघरों में दस्तक देगी.फिल्म के लिए वॉर्नर को कितनी फीस मिली?
दरअसल रॉबिनहुड के प्रोड्यूसर रवि शंकर ने ही Kingston के प्रमोशनल इवेंट पर इस खबर को कंफर्म किया है. Venky Kudumula की डायरेक्शन में बन रही इस पिक्चर में डेविड वॉर्नर का कैमियो होने वाला है. रिपोर्ट के मुताबिक, हर दिन के डेविड वॉर्नर ने 1 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. यह खबर जानने के बाद वॉर्नर के भारतीय फैन्स काफी खुश हैं. दरअसल पहले भी कई बार ऐसी खबरें आ चुकी हैं कि वो इंडियन फिल्म में दिखेंगे, पर फिर खबर गलत निकल जाती. इस बार तो खुद प्रोड्यूसर ने ही कंफर्म कर दिया है.

क्रिकेट के बाद डेविड वॉर्नर बड़े पर्दे पर फैन्स को एंटरटेन करते नजर आएंगे. इस पिक्चर में पुष्पा 2 में डांस नंबर करने वाली श्रीलीला हैं. इसमें मैत्री मूवी मेकर्स वालों ने पैसा लगाया हुआ है. जो कि 28 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इस फिल्म का यूएसपी ही यह है कि डेविड वॉर्नर इसमें नजर आएंगे. ऐसे में लोग उन्हें देखने के लिए सिनेमाघरों में जरूर पहुंचेंगे. और सलमान खान को भी कड़ी टक्कर मिलेगी.

सलमान खान की सिकंदर के लिए खतरा!
सलमान खान की पिक्चर ‘सिकंदर’ ईद पर रिलीज हो रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि 30 मार्च यानी संडे को साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म को लाने का प्लान कर रहे हैं. हालांकि, अबतक डेट कंफर्म नहीं है कि यह 28, 29 और 30 मार्च में से किस दिन रिलीज की जाएगी. लेकिन रॉबिनहुड में डेविड वॉर्नर की एंट्री ‘सिकंदर’ के लिए खतरा बन सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *