वक़्फ़ बिल के पास पर होने संभल सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बाद भी मस्जिद में तीन लोग हवन करने पहुंचे हुए गिरफ्तार !

Share it now

उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद में धार्मिक अनुष्ठान करने दिल्ली से आए तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पकड़े गए लोग वहां हवन और पूजा करने की कोशिश कर रहे थे. अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार की नमाज को ध्यान में रखते हुए पहले से ही मस्जिद के आसपास भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी.

रिपोर्ट के मुताबिक एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने हिरासत में लिए जाने की पुष्टि करते हुए कहा, ‘तीन व्यक्ति एक कार से आए थे और उन्हें विवादित स्थल के पास से पकड़ा गया और पुलिस स्टेशन ले जाया गया है. इनके खिलाफ सार्वजनिक शांति भंग करने के आरोप में कार्रवाई की जाएगी, साथ ही, उन्हें भविष्य में संभल में प्रवेश न करने की चेतावनी भी दी जाएगी.’

पकड़े गए आरोपियों ने क्या कहा ?

वहीं हिरासत में लिए गए आरोपियों में से एक सनातन सिंह ने दावा किया, ‘हम विष्णु हरिहर मंदिर में हवन और यज्ञ करने आए थे, लेकिन पुलिस ने हमें पकड़ लिया, अगर वहां नमाज हो सकती है, तो हम पूजा क्यों नहीं कर सकते?’

वहीं, दूसरे आरोपी, वीर सिंह यादव ने कहा, ‘हम संभल मस्जिद में धार्मिक अनुष्ठान करने आए थे, लेकिन पुलिस ने हमें रोक दिया.’ तीसरे व्यक्ति, अनिल सिंह ने कहा, ‘हम हरिहर मंदिर में हवन करने के लिए पहुंचे थे, तभी हमें हिरासत में ले लिया गया.’

संभल के मोहल्ला कोट गरवी में धार्मिक गतिविधियों को लेकर पहले भी तनाव की स्थिति बनी रही है. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार से सांप्रदायिक सौहार्द्र को बिगाड़ने की कोशिश को सख्ती से रोका जाएगा.

गौरतलब है कि पिछले साल 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद में अदालत के आदेश पर किए गए सर्वे को लेकर हिंसा भड़क गई थी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी. इस हिंसा में कई लोग घायल हुए थे, जिनमें सुरक्षाकर्मी भी शामिल थे.

अदालत ने उस याचिका पर सुनवाई करते हुए सर्वेक्षण का आदेश दिया था, जिसमें दावा किया गया था कि मस्जिद एक ध्वस्त किए गए हिंदू मंदिर के स्थल पर स्थित है. इस घटना के बाद से ही संभल में सांप्रदायिक तनाव बना हुआ है. प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और चेतावनी दी है कि किसी भी तरह की भड़काऊ गतिविधि पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *